Metro Plus News
दिल्लीहरियाणा

Army Day रिहर्सल के दौरान हेलिकॉप्टर की रस्सी टूटने से 3 सैनिक घायल

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 11 जनवरी: आर्मी-डे रिहर्सल के दौरान बड़ा हादसा होने से बालबाल बच गया। जवानों के हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरने के दौरान यह वाकया हुआ। इस घटना में तीन जवानों के घायल होने की खबर है। घटना का वीडिय़ो भी सामने आ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आर्मी डे के अलावा गणतंत्र दिवस को लेकर सेना के तीनों अंगों के अलावा विभिन्न अर्धसैनिक बलों के जवान भी रिहर्सल कर रहे हैं।
आर्मी-डे 15 जनवरी को मनाया जाता है। जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान इन दिनों सेना दिवस के मौके पर होने वाले परेड के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। इस मौके पर जवान विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का परिचय देते हैं। यह दुर्घटना एयर ड्रॉप को लेकर किए जा रहे अभ्यास के दौरान हुआ।
दरअसल सेना के जवान उड़ान के दौरान एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर एएलएच से रस्सी के जरिए नीचे उतरने का रिहर्सल कर रहे थे। उसी दौरान रस्सी के टूटने से तीन जवान अचानक जमीन पर गिर पड़े। सेना ने एक बयान जारी कर इस घटना में तीन जवानों के घायल होने की बात कही है। सेना के मुताबिक यह हादसा 9 जनवरी की है। सभी जवानों के सुरक्षित होने की बात भी कही गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।


Related posts

सफदरजंग अस्पताल के मेन ICU में लगी आग, 50 मरीजों को किया गया रेस्क्यू

Metro Plus

सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद ने मनाई श्री नारद मुनि जयंती

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन का संदेश पूरी दुनिया में फैला रहे युवा: सिंगला

Metro Plus