Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

NSUI ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 जनवरी: एनएसयूआई ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री की अगुवाई में निकली इस तिरंगा यात्रा का आयोजन सैक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज से सैक्टर-12 टाऊन पार्क तक पैदल मार्च करके किया गया।
इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी उमेश तंवर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं कृष्ण शर्मा, कुणाल अधाना, विकास फागना, नरेश राणा मुख्य रूप से मौजूद थे ।
इस मौके पर एनएसयूआई हरियाणा प्रभारी उमेश तंवर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि वही है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं। सभी हिंदुस्तानी संकल्प लेंगे तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, गरीबी, आतंकवाद, गंदगी और जातिवाद मुक्त भारत का निर्माण होकर रहेगा।
प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है और इसकी रक्षा एवं सुरक्षा करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्वेश्य यही है कि हम देश व प्रदेश में एक जुटता का संदेश घर-घर तक पहुंचाए।
इस मौके पर प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि तिरंगा यात्रा में सैंकड़ों की तादाद में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। देशभक्ति के गीतों ने छात्रों के उत्साह को बढ़ाने का काम किया तो हर हाथ में दिखाई दे रहे तिरंगे से देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इस मौके पर छात्रों ने लगातार भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगाए। अंत मे सैक्टर-12 टाउन पार्क में तिरंगे के नीचे खड़े होकर राष्ट्रगान गाया गया और इसी के साथ तिरंगा यात्रा का सम्मापन हुआ ।
इस अवसर पर मोहित त्यागी, चेतन दीक्षित, पुनीत कौशिक, उत्तम गौड़, मोहित चंदीला, अक्की पंडित, रोहित झाझ, रोहित कबीरा, गौरव कौशिक, गुलशन कौशिक, सौरभ देशवाल, कृष्ण, रोहताश, प्रिंस, मोहित मेहरा, विपिन शर्मा, कुंज वैसोया, सोनू, नवीन कुमार मिश्रा, योगेश, हरीश, विशाल, नवीन एवं सैंकड़ो छात्र मौजूद थे ।


Related posts

KL Mehta के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन।

Metro Plus

कांवड़ यात्रा के दौरान रूट मैप के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने किए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।

Metro Plus

फौगाट पब्लिक स्कूल में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन

Metro Plus