Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया एक मीटिंग का आयोजन

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जनवरी: जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने सैक्टर-23 संजय कॉलोनी स्थित ए.पी. स्कूल में मीटिंग का आयोजन किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने बताया कि यह समिति जरूरतमंद लोगों को कपड़े देना, बुजुर्गो की सेवा करना, गरीब बच्चों का दाखिला करना, किताबें देना, समय-समय पर गरीबों को भोजन कराना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ में हिस्सा लेना, सफाई अभियान चलाना, घरेलू हिंसा, महिलाओं पर हो रहे शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, गरीब कन्याओं की शादी में सहायता करना आदि समाजसेवा से जुड़ें कार्य करती रहती है। वहीं सभा के माध्यम से व काउंसलिंग करके यह समिति समाज को जागरूक करती रहती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद जयवीर खटाना ने अपने विचार रखे और कहा कि वह समिति की हर तरह से मदद करते रहेंगे। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समाजसेवा के कार्य करने के लिए बधाई दी। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने कहा कि हम सभी को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए यही सच्ची देशभक्ति और सेवा है। उन्होंने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। मिटिंग में सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार व सुझाव रखे।
इस मौके पर राजपाल शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विष्णु शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, प्रभुदयाल सीनियर सलाहाकार, वीरेंद्र सोलंकी हरियाणा यूथ प्रभारी, लक्ष्मी शर्मा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, ऊषा चौहान, लक्ष्मी गुप्ता, पुष्पा बंसल, वीना, कमलेश वर्मा, सरोज, एम.एस. जादौन, एम.पी. सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, जगदीश मारवाड़ी, मानसिंह, एम.पी. चौहान, अमन अग्रवाल, ओमप्रकाश, किरण पाल, शिवदत्त शर्मा, दयानंद आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।


Related posts

मानव सेवा समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर 370 लड्डू बांटकर मनाई खुशी

Metro Plus

MCF और पुलिस की नजरों से क्यों बच रहा है नामी-गिरामी होटल का वर्षों से चला आ रहा अतिक्रमण?

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ में मनाया गया बुराईयों पर जीत का जश्न

Metro Plus