Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादहरियाणा

यूपी पुलिस को घायलों की जिंदगी से प्यारी गाड़ी

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
यूपी, 19 जनवरी: उत्तर प्रदेश की अमानवीय पुलिस का एक और किस्सा सामने आया है। सहारनपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात को दो नाबालिगों की बाइक अनियंत्रित होकर खंबे से टकराकर नाले में जा गिरी मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। उनके सिर से खून बह रहा था। लोगों ने वहां मौजूद यूपी के 100 सिपाहियों से उन्हें अस्पताल पहुंचाने की विनती की लेकिन सिपाहियों को दोनों की जिंदगी से ज्यादा फिक्र थी अपनी गाड़ी के गंदे होने की इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया। उसी दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अर्पित खुराना 17 और सन्नी, 17 निवासी सेतिया विहार नुमाइश कैंप के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसवालों से बहुत मिन्नतें की, बार-बार गिड़-गिड़ाए, पर उनका दिल नहीं पसीजा। पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनकी गाड़ी गंदी हो जाएगी और वह उन्हें किसी टैंपों से ले जाएं। हारकर लोगों ने दोनों को टैंपों से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन देरी की वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई थी।
लोगों ने पुलिसकर्मियों की अमानवीयता का एक विडियो भी बनाया है। जिसके सामने आने के बाद एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना गंभीर है। वीडियो उनके संज्ञान में आया है। जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस और हर आम आदमी का पहला कर्तव्य है कि वह घायलों को अस्पताल पहुंचाए। वह किसी को अस्पताल पहुंचाने से इंकार नहीं कर सकते हैं।


Related posts

उपायुक्त जितेन्द्र यादव की धर्मपत्नी अंजू यादव ने क्यों रखा सिर पर मटका! देखें?

Metro Plus

Taiwanese Investment Interest in Faridabad – J.P. Malhotra

Metro Plus

प्रदेश सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि: सीमा त्रिखा

Metro Plus