Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आप्रेशन दुर्गा के तहत स्कूल-कॉलेजों में पहुंचकर महिला विरुद्व होने वाले अपराध के बारे में जागरुक किया

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जनवरी: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने महिला विरुद्व अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए सभी पुलिस उपायुक्त और थाना प्रंबधक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महिला अपराध की सूचना पर तुरंत  Zero Tolerance Policy के तहत नियमानुसार कार्यवाही करें।
इस अवसर पर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने कहा कि महिला हेल्पलाईन न० 1091, वहटसअप न० 9999150000, एफआईआर एप और पुलिस कंटोल रुम 100 न० व इसके अलावा थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत भी दे सकती है। संबधित पुलिस अधिकारी महिला की शिकायत को बेहद शालीनता और धैर्य से सुनकर उचित कानूनी कार्यवाही करें। महिलाओं में भरोसा पैदा करें कि पुलिस उनके साथ है।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर व आप्रेशन दुर्गा के तहत आज पुरे फरीदाबाद शहर में सभी थाना प्रबंधक ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों व महिला कार्यरत कंपनियों में पहुंचकर इस अभियान के तहत महिला विरुद्व होने वाले अपराध के बारे में जागरुक किया गया। ईव टीजिंग व स्कूल-कॉलेजों में उसके आस-पास व घर के आसपास होने वाले अपराधों की जानकारी पुलिस को सुचित करें।


Related posts

Haryana Governor, Prof Kaptan Singh Solanki donating towards Flag Day on the occasion of National Armed Forces Flag Day at Chandigarh

Metro Plus

योग राईजिंग व ग्रोईंग भारत की पहचान है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

DLF Industries Association ने मोदी की MSME Industries में प्लांट व मशीनरी के लिये निवेश तथा वार्षिक टर्नओवर की सीमा में बढ़ोतरी का स्वागत किया

Metro Plus