Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

मानव सेवा समिति द्वारा थैलासिमियाग्रस्त बच्चों के लिए 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 जनवरी: मानव सेवा समिति थैलासिमिया रोग से पीडि़त बच्चों की मदद के लिए 26 जनवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। इस पुण्य कार्य में रोटरी क्लब ग्रेस, पंजाबी फेडरेशन व सैक्टर-7-10 मार्केट एसोसिएशन इस भागीदारी की भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर थैलासिमियाग्रस्त बच्चों के हाथों से ध्वजारोहण कराया जाएगा।
इस मौके पर मानव सेवा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बताया कि समिति की ओर से हर साल की तरह इस साल भी समिति के सैक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन में 26 जनवरी को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर का शुभारम्भ थैलासिमियाग्रस्त बच्चे तिरंगा झंडा फहराकर करेंगे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी व पंजाबी फेडरेशन के अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में प्राप्त ब्लड यूनिट को रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से थैलासिमियाग्रस्त बच्चों को मुहैया कराया जाएगा। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, उपहार, डोनर कार्ड व रक्त जांच रिपोर्ट प्रदान की जाएगी।
मानव सेवा समिति ने सभी से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लगाए जा रहे इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करके पुण्य कमाएं।


Related posts

लघुउद्योग भारती द्वारा चीन की चुनौती व स्वदेशी संगोष्ठी आयोजित की गई

Metro Plus

MLA मिड्डा पहुंचे चिलाना के घर, बोले मोदी-मनोहर कर रहे हैं देश- प्रदेश का चहुंमुखी विकास

Metro Plus

NSUI के अध्यक्ष सन्नी बादल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Metro Plus