मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 जनवरी: सैक्टर-46 स्थित तानसेन संगीत महाविद्यालय द्वारा नगर-निगम सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम कि शुरूआत दीप प्रज्जलन एवं संस्कृति वंदना से कि गई। कार्यक्रम में शहर के लगभग 300 से अधिक बच्चों ने संगीत गायन, कत्थक, भरतनाटयम एवं गिटार व तबला बजाकर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर विख्यात गायक सार्थी चटर्जी एवं तबला वादक पं० देवाशीष अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों कि सराहना कि और उन्हे संगीत के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों का जमकर लुप्त उठाया और तालिया बजाकर बच्चों का हौसला अफजाई किया।
तानसेन संगीत महाविद्यालय के निर्देशक रवि वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य बच्चों में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति रूचि जगाने एवं अपने भारतीय संगीत का प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने बताया सभी दर्शकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि संगीत के क्षेत्र में तानसेन संगीत महाविद्यालय का योगदान बरकरार रहेगा और आने वाले दिनों में और भी अच्छे-अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।