Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत विकास परिषद द्वारा राजकीय विद्यालय में बच्चों को जूते वितरित किए गए

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद , 30 जनवरी: भारत विकास परिषद जैसी संस्थाएं समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह उद्गार तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने गांव भतौला स्थित राजकीय विद्यालय में बच्चों को जूते वितरित करने के उपरांत उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद एनआईटी शाखा और माधव शाखा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि शिक्षा को प्राप्त करते हुए छात्र-छात्राओं को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा दिखानी चाहिए तभी वह एक सफल व्यक्ति बन सकते है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं सदैव समाज के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
श्री नागर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश व प्रदेश में सरकारी स्कूलों के उत्थान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन बच्चों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई हैं ताकि बच्चे सही प्रकार से शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सक्षम बनाने में सरकार सहित आम आदमी का भी अहम कर्तव्य बनता है इसीलिए इनको अधिक से अधिक सुविधाएं देने का काम करें।
इस मौके पर श्री नागर के साथ अजयवीर सरपंच, पार्षद रवि भड़ाना, निधि जैन, के.एल. टूटेजा, फिरे चंदीला, दादा लच्छी, गजराज सरपंच, सुभाष चंदीला ब्लॉक मैम्बर, राम सिंह हवलदार, गोपाल, रामजीलाल, ओमप्रकाश चंदीला, राजपाल, लेखराज, जग्गी भगत जी, राजेंद्र पाल एडवोकेट, राजेंद्र सरपंच, करतार चंदीला, अजीत सरपंच, राम निवास नागर, शिव कुमार, अमित मित्तल, राजीव गुप्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन और एसडीएम परमजीत चहल ने किया सरल सेवा केन्द्र का निरीक्षण

Metro Plus

संसद में गूंजी अभिभावकों के साथ की जा रही लूटखसोट की आवाज

Metro Plus

बृज परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किया जा रहा है गुमराह

Metro Plus