Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फौगाट स्कूल में प्रदीप राणा ने की सिलाई मशीन वितरित

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 फरवरी: फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सिलाई मशीन वितरण का आयोजन किया गया। एक वर्षीय अंशकालीन सिलाई, कढ़ाई, बुनाई प्रशिक्षण कोर्स उपरांत महिलाओं को प्रमाण पत्र सहित सिलाई मशीनों से नवाजा गया।
फौगाट पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर सतीश फौगाट ने बताया कि प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से यह कोर्स पिछले 10 वर्षो से उनके स्कूल में नि:शुल्क संचालित है। समाजसेवी प्रदीप राणा ने 21,000 रु की लागत से खरीद कर 10 सिलाई मशीनें इस मौके पर स्वेता, बबीता, मंजू, संजू, प्रिया, पूनम, गीता, बबली, सोनिया, शीतू को प्रदान की।
इस अवसर पर रामचंद्र मिशन चेन्नई के अभ्यासी एस.पी शर्मा  के.पी.एस चौहान ने अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करने वाले फौगाट स्कूल के विद्यार्थी महिमा, मधु, भारती त्यागी, समरीन को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौंसला बढ़ाया।
इस मौके पर फौगाट स्कूल के चेयरमैन व संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ने आए अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा समाजसेवी प्रदीप राणा व उद्योगपति जगत मदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में फौगाट स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षक अनीता, स्कूल स्टाफ दीपचंद, कुणाल, कप्तान, जोगेन्द्र कुमार, एम.पी सिंंह, कवि कुमार देवेंद्र, ज्योति, पूजा लम्बा, पूर्णिमा, गोविन्द, योगेश गहलोत, उषा, पूनम श्रीवास्तव, नेहा शुक्ला, सोनू हुड्डा, शशि, राजबाला, गीता, कुमकुम, निर्मला डागर, शहनाज खातून आदि लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदीप राणा ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप कमजोर वर्ग की मदद करना मेरा सौभाग्य है। इन्हीं की दुआओं से मैं ये सब कुछ कर पाता हूं। फौगाट संस्था हर सामाजिक सरोकार में सक्रिय साझेदारी करती है इसलिए काबिले प्रशंसा है।


Related posts

YMCA विश्वविद्यालय राज्य का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

डॉ. प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

Metro Plus

नीमका जेल में बंद शहर के दो नामी-गिरामी बिल्डर कोरोना के चलते कोविड ICU वार्ड में भर्ती!

Metro Plus