Metro Plus News
Socialफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा ई-शैचालय और ओपन एयर जिम का हुआ उद्वघाटन

मैट्रो प्लस से बाणी ढल की रिर्पोट
फरीदाबाद, 5 फरवरी: स्मार्ट  सिटी फरीदाबाद द्वारा निर्मित वार्ड-30 के सैक्टर-19 और वार्ड-19 के सैक्टर-21 डी में स्मार्ट ई-शैचालय और ओपन एयर जिम का उद्वघाटन माननीय केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर के कर कमलों द्वारा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, नगर निगम फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और पार्षद सुभाष आहूजा और सतीष कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आनंद मोहन शरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर-निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, एडिशनल सीईओ बैलीना राणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
स्मार्ट  सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आनंद मोहन शरण ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 68 प्रोजेक्ट है जिनकी कुल लागत 2342.24 करोड है। 68 प्रोजेक्टों में से 55 प्रोजेक्टों पर कार्य हो रहा है। 3 प्रोजेक्ट 2.7 करोड़ की लागत से कार्य प्रगति पर है। 24 प्रोजेक्ट 385 करोड़ की लागत से टैंडर प्रक्रिया में चल रहे है। 25 प्रोजेक्ट 426.06 करोड़ की लागत के डीपीआर की स्टेज पर है। 3 प्रोजेक्ट 1012.65 की लागत की स्थ्ति विष्लेशण की जा रही है। बचे हुए 13 प्रोजेक्ट जो 515 करोड़ की लागत के है , अभी प्रक्रिया शुरू की जानी है।
स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बताया कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में आने के बाद इसके तहत होने वाले काम धरातल पर नजर आने लगे है। सैक्टर-19 स्थित स्र्माट सिटी फरीदाबाद द्वारा दो प्रोजेक्ट स्मार्ट ई-शौचालय और पार्कों में लगाये दो अपन जिमें का काम पूरा हो चुका था जिसका आज उदघाटन माननीय केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया है। दोनों प्रोजेक्टों ई-टॉयलेट व ओपन जिम का लोग स्मार्ट तरीके से फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैक्टर-19 में पहला ई-टॉयलेट जो बना है उसका दरवाजा टोकन से खुलेगा। इसके अलावा टॉयलेट के अंदर ऑटोमेटिक एलईडी लाइटें जलेंगी। वॉशिंग भी ऑटोमेटिक होगी। र्फश पर सफाई भी ऑटोमेटिक तरीके से होगी। आदमी के बाहर निकलने के बाद लाइटें दरवाजे अपने आप ही बंद हो जाएंगे। इन टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा। जिससे लोग अपने मोबाइल पर टॉयलेट की लोकेशन देख सकें। ओपन जिम के र्फ श विशेष तकनीक से तैयार किए गए हैं। जिस पर अगर बच्चे गिरेंगे तो उन्हें खरोंच तक नहीं आएगी।
इस मौके पर पार्थ गुप्ता ने बताया कि स्र्माट सिटी के तहत चयनित एरिया में 10 ई-टॉयलेट 2 करोड़ रुपए से तथा पांच ओपन जिम 50 लाख रुपए से बनेंगे। स्मार्ट सिटी के लिए 1267 एकड़ एरिया का चयन किया गया है। इसमें फ्रेंड्स कालोनी, कारखाना बाग, सैक्टर-20, संतनगर, अजरौंदी गांव, सैक्टर-20ए, गांव फतेहपुर चंदीला, सैक्टर-21बी के साथ लगती कालोनियां, एसजीएम नगर एफतथा जी ब्लॉक, इंद्रा इन्क्लेव, शास्त्री कालोनी, गोपी कालोनी, शिव कालोनी, राजा गार्डन बाबा नगर, एनएच-5, निसन हटएरिया शामिल हैं। सैक्टर-19 और सेक्टर-21 डी में स्र्माट ई-शौचालय और ओपन एयर जिम का उद्वघाटन कर दिया गया है।


Related posts

DC यशपाल यादव ने देखो कोरोना से निपटने के लिए क्या किया!

Metro Plus

कोरोना महामारी के दौरान रेडक्रॉस के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं: सुषमा गुप्ता

Metro Plus

सावधान! MCF में संतोषजनक काम ना करने वाले कर्मचारियों को किया जा सकता है सेवानिवृत।

Metro Plus