Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जनता दल यूनाइटेड ने मनाई छत्रपति शिवाजी की 383वीं जयंती

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 फरवरी: जनता दल यूनाइटेड ने छत्रपति शिवाजी की 383वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष युवा सचिन तंवर ने कहा कि शिवाजी धार्मिक विचारधारा मान्यता के धनी थे, सभी धर्मों का आदर करते थे, शिवाजी एक महान हिंदू रक्षक थे।
इस मौके पर सचिन तंवर ने बताया कि छत्रपति शिवाजी ने ही गुरिल्ला युद्ध के लिए अपनी सेना तैयार की। छत्रपति शिवाजी एक साहसी वीर योद्धा थे।
इस जयंती पर प्रमुख रूप से मनोज पटेल, एस. एन. सिंह, विनोद सिंह, धमेंद्र पटेल, राम बिहारी, सरदार मंजीत सिंह, कृष्णजीत, रवि कोचर आदि लोग मौजूद थे।


Related posts

Manohar Lal addressing the gathering after distribution of aids and appliances to physically challenged persons in a function at Karnal

Metro Plus

सच्चाई, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास ही शान्ति का मूलमंत्र है: पं० राधारमण शास्त्री

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ डिप्टी स्पीकर का सम्मान समारोह

Metro Plus