Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

किसानों के कर्जे की बजाए घोटाले माफ करने में जुटी भाजपा सरकार: अशोक तंवर

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 फरवरी: भाजपा सरकार में किसानों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मध्यप्रदेश से चली किसान कर्ज माफी यात्रा का पृथला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का नेतृत्व शिव कुमार शर्मा द्वारा किया गया, जबकि यात्रा में मुख्य रुप से कई देशों में राजदूत रह चुके केसी तिवारी, हिन्दू समाज के अध्यक्ष नेमी चंद बिश्रोई, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललिता सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौड़, प्रदेश मंत्री भगत सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीति राज भी मौजूद थी।
इस मौके पर डॉ० अशोक तंवर ने कहा कि यह यात्रा 23 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है, चुनाव से पूर्व स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा के करीब साढ़े तीन साल का शासन गुजरने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो नीरव मोदी जैसे लोग 11 हजार करोड़ का घोटाला कर देते है और इससे पूर्व भी देश में 30 हजार का घोटाला हुआ था परंतु यह सरकार घोटालों को तो माफ करने में लगी है परंतु किसानों का कर्जा माफ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की सरकार है, उसे किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। आज देश व प्रदेश का किसान अपने कर्ज को लेकर परेशान हैं और सरकार की अनदेखी के चलते वह आत्महत्याएं जैसे कदम उठा रहा है, परंतु मोदी सरकार कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्वेश्य गूंगी-बहरी भाजपा सरकार को नींद से जगाने का है और अगर सरकार फिर भी नहीं चेती तो कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की हिटलशाही के खिलाफ जनांदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगी।
इस अवसर पर पर पूर्व की भाजपा सरकार में वित्तमंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज देश बदहाली के दौर से गुजर रहा है। मोदी सरकार की अनदेखी के चलते किसान ही नहीं बल्कि मजदूर, उद्योगमंत्री, व्यापारी और आम आदमी परेशानी के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि वह देश के वित्तमंत्री रह चुके है और उनका दायित्व बनता है कि देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही उन्होंने पार्टी से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज माफी यात्रा की सफलता मोदी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी।
इस रैली को डॉ० अशोक तंवर एवं पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने किसानों की यात्रा को झंडी दिखाकर यात्रा को आगे के लिए रवाना किया। इस मौके पर यात्रा के आयोजक राकेश तंवर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, मोहम्मद बिलाल, सत्यवीर डागर, नेत्रपाल अधाना, पं. राजेंद्र शर्मा, डॉ० राधा नरुला, सुमित गौड़, ज्ञानचंद आहुजा, सतीश दलाल, हरेंद्रपाल राणा, नवीन शर्मा, संजय भारद्वाज, राजेश तेवतिया, रामकुमार अत्री, देव नारायण पटेल, त्रिलोक गोटी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

रैलियों में बसें ना भेजे जाने के हाईकोर्ट के आदेशों का स्वागत किया एचपीएससी ने

Metro Plus

10 साल-10 राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिताआ और 10 ही गोल्ड मेडल, मोनल कुकरेजा ने रचा इतिहास।

Metro Plus

Shine Studio: प्रोफेशनल फोटोग्राफी व सिनेमाटोग्राफी के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम

Metro Plus