मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 फरवरी: आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने गांव बडख़ल की समस्याओं को लेकर नगर-निगम के चीफ् इंजीनियर डी.आर.भास्कर से मिले और उनका तुरंत समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव बडख़ल में सड़क, सीवर, नालियों एवं पानी की गंभीर समस्या है, जिसके चलते ग्रामीण काफी समय से परेशान हैं, मगर जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं के प्रति कतई भी गंभीर नहीं है।
इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि बडख़ल गांव जिसके नाम पर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का नाम रखा गया है कि हालत देखकर तरस आता है। भड़ाना ने निगम प्रशासन से मांग कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएं। जब गांवों को नगर-निगम ने अपने अंडर में ले लिया है, तो इनको सुविधाएं देने का फर्ज भी निगम का है। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांव भांखरी, नवादा, बडख़ल, अनखीर, फतेहपुर चंदीला, मेवला महाराजपुर, अनंगपुर एवं लक्कड़पुर आदि निगम के अधीन हैं, मगर सुविधाओं के नाम पर यहां न तो सीवर हैं, न ही आरएमसी सड़के बनी हुई हैं और न ही पीने के लिए पानी है।
इस अवसर पर भड़ाना ने मांग कि शहरों की तर्ज पर इन गांवों को वो सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए, जिनके ये हकदार हैं। जब निगम ने इन गांवों की तमाम संपत्ति अपने अधीन कर ली है, तो इनको जनसुविधाएं कौन देगा। आज कई दशकों बाद भी इन गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। नगर-निगम के अधीन आने वाले इन गांवों की हालत उन गांवों से भी बदत्तर है, जो पंचायत में आते हैं। न तो इनमें ग्रामीण आंचल की झलक देखने को मिलती है और न ही शहरों की तर्ज पर इनको विकसित किया गया। भड़ाना ने कहा कि अगर जल्द ही बडख़ल गांव की सीवर एवं सड़क की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, वो भारी दल-बल के साथ निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के एनआईटी विधानसभा प्रभारी राजूद्दीन, बडख़ल विस प्रभारी सुनील ग्रोवर, किशोर शर्मा, राजू पंचाल, कुलदीप चावला, डी.एस. बहल, सलीम, हरजिन्द्र शर्मा, राहुल आदि लोग मौजूद थे।