Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

Fogaat School ने वार्षिक उत्सव में बांटे साईकिल और लैपटॉप

महापौर सुमन बाला ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आए छात्रों को ट्राफियां देकर सम्मानित किया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 फरवरी: भाजपा सरकार की बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं जैसी नीतियों पर चलते हुए जिस तरीके से फौगाट पब्लिक स्कूल प्रबंधन छात्राओं के एडमीशन अपने स्कूल में फ्री दे रहा है, वह वास्तव में काबिलेतारिफ है। यह उद्गार नगर निगम की महापौर सुमन बाला ने बतौर मुख्य अतिथि फौगाट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव परवाज -2018 में व्यक्त किए। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने वर्ष 2016-17 में वार्षिक स्कूली व बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिलकर्ताओं को ट्राफियां देकर सम्मानित भी किया।
गौरतलब रहे कि राजीव कालोनी स्थित फौगाट पब्लिक सी. सै. स्कूल में वार्षिक उत्सव परवाज -2018 का आयोजन बडे हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुुरूआत सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश चेची ने मॉ शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, श्रीकृष्ण आराधना, ताइक्वांडो प्रदर्शन, पिताभक्ति, हरियाणवी संस्कृति, राजस्थानी नृत्य, देशभक्ति नगमे, मातृपूजा, वाद्ययंत्रो से प्रस्तुति करके माहौल को सांस्कृतिक फिजाओं में डुबो दिया। डांस टीचर रिंकू ठाकुर सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर जोरदार तालियां बटोरी।
शैक्षिणक वर्ष 2017-18 में स्कूली स्तर पर आयोजित खेल सप्ताह में अपनी अपनी कक्षा में अलग-अलग स्पर्धांओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये विद्याथी खिलाडिय़ों का क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक पहनाकर सैक्टर-55 थाना अध्यक्ष अब्दुल शहीद, सैक्टर-55 चौकी इंचार्ज पुलिस उप-निरीक्षक यासीन खान तथा नायब तहसीलदार गौंछी विरेन्द्र सिंह ने सुशोभित किया।
निर्भय संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल के छात्र नीरज ने जिले में पहला स्थान पाया और उसे लैपटॉप से नवाजा गया। वही दूसरी तरफ छात्रा सपना व छात्र मोहित को जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए साईकिल देकर सम्मानित किया गया।
राज्यस्तरीय स्कूली खेलों में तीरंदाजी में दूसरा स्थान पाने वाले छात्र तीरदांज यश वैष्णव तथा तीसरा स्थान प्राप्तकर्ता छात्रा तीरदांज वेनी वैष्णव को सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) बुद्धीराम धनकड़ ने प्रमाण पत्र देकर हौंसलावर्धन किया।
सिरसा में आयोजित राज्यस्तीय वालीबाल प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र खिलाड़ी साहिल नैन, नवराज फौगाट तथा जुनैद खान को सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) हरवीर अधाना ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका गौरव बढ़ाया। फौगाट शिक्षण संस्थान के संस्थापक चेयरमैन चौ. रणवीर सिंह ने आये सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से सत्कार किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमति निकेता सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने सभी आगन्तुक अभिभावकों, अतिथियों, स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थियों का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर हजारों विद्यार्थीगण, सैकड़ों अभिभावकगण तथा स्कूल स्टॉफ डांस टीचर रिंकू ठाकुर, वासु शर्मा, अरूमय पाण्डा, कमलेश शर्मा, दीपचन्द डागर, महावीर सिंह जादौन, महेन्द्र पाल सिंह, कुमकुम, अल्पना, नेहा शुक्ला, अर्चना, अल्का पाठक, अनीता भट्ट, गीता, मंजू सिंह, राजबाला, नेहा शर्मा, वीणा शर्मा, निर्मल, सोनू हुड्डा, पूर्णिमा, हिमानी, कप्तान सिंह, कुनाल राजपूत, जोगेन्द्र कुमार, उषा सिंह, ज्योति भारद्वाज, रितु दलाल, पूजा चौहान, निर्भय (एन.जी.ओ.) संस्था के प्रधान आचार्य पवन, सचिव घीसाराम, मानव एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण सैनी आदि उपस्थित थे।

 


Related posts

निगमायुक्त डॉ० यश गर्ग ने चेताया, प्रदुषण फैलाया तो कटेगा चालान!

Metro Plus

शिक्षा मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Metro Plus

रोटरी क्लब आस्था और ईस्ट ने RPS City में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Metro Plus