Metro Plus News
उद्योग जगतगुड़गांवदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

सूरजकुंड मेले में आने वालों के लिए की मोबाइल एप्लीकेशन शुरुआत: सुमिता मिश्रा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 21 दिसम्बर: 29वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले के दर्शकों की सुविधा के लिए हरियाणा पर्यटन ने मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन विभाग की एमडी श्रीमति सुमिता मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन लेन-देन और ऑनलाइन टिकट से मेले में सुविधाजनक प्रवेश के लिए लोगों को आसानी होगी।
श्रीमति मिश्रा ने बताया कि मेले में आने वालों के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की जा रही है, जिसे स्मार्टफोन आईओएस(एप्पल), एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम पर डाउनलोड किया जा सकता है। इससे जनता, मेले में निर्धारित प्रतियोगिता, आर्टिस्ट, क्रॉफ्टपर्सन, लोकेशन मैप, ई-टिकटिंग, मेले की मीडिया कवरेज, फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी, सूचना स्क्रीन आदि के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पूर्व एप्लीकेशन शुरू हो जाती है तो इसे एप्पल स्टोर (एप्पल के लिए आईओएस हैंडहेल्ड डिवाइसेज) और गूगल प्ले स्टोर (एण्ड्रॉएड आधारित हैंडहैल्ड डिवाइसेज) से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
श्रीमति मिश्रा ने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन में कई विशेषताएं हैं। इसके माध्यम से यूजर मेले में अपना स्थान खोजने में और विशेष जोन में उनकी रुचि के क्षेत्र का अनुसरण करने में सक्षम होंगे। इसमें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) पहले से विकसित विजिटर पास एप्लीकेशन का लिंक भी होगा।
इससे यूजर्स को पास प्राप्त करने और मेले में प्रवेश करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों से बचने की सुविधा मिलेगी।


Related posts

बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल में बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों तक ने दाव पेंच दिखाए

Metro Plus

YMCA में चल रहे सिविल डिजाइन एवं परियोजना प्रबंधन पर कार्यशाला का संपन्न

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal launching the CM Web Portal and CM Window (CM Grievances Redressal System) on the occasion of Good Governance Day

Metro Plus