Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सैक्टर-7-10 मार्किट में की नगर निगम ने तोडफ़ोड़, भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के मिलन रेस्टोरेंट को बख्शा

दुकानदारों में निगम प्रशासन व भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के प्रति आक्रोश
मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 मार्च: नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने आज सैक्टर-7-10 मार्किट में दुकानों के आगे जमकर तोडफ़ोड़ तो की लेकिन इसमें भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया। दस्ते ने मोहित डेरी सहित कई दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण तथा फर्श पर जेसीबी का पंजा चला उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया। दुकानदारों का आरोप है कि ये सब जानबुझकर राजनैतिक इशारे पर करवाया गया है। अगर ऐसा ना था तो नगर निगम के दस्ते ने चौराहे पर भारी अतिक्रमण किए मिलन रेस्टोरेंट को क्यूं छोड़ दिया क्या इसलिए कि वो भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा का है जबकि इसके दोनों तरफ की दुकानों में तोडफ़ोड़ की गई है। नगर निगम की ये भेदभावपूर्ण नीति सहन योग्य नहीं है। नगर निगम के इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों में निगम प्रशासन व भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के प्रति भारी आक्रोश है।


Related posts

Manav Rachna में दंत चिकित्सा विषय पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया

Metro Plus

रोटरी क्लब संस्कार पौधारोपण कर लगाया रक्तदान शिविर

Metro Plus

Modern Delhi Public School staged a presentation A Musical Soiree

Metro Plus