Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मित्रों ने उत्सव के रुप में मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मार्च: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ का जन्मदिवस उनके मित्रों ने सैक्टर-10 स्थित उनके कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर जहां केक काटा गया वहीं गरीबों को मिठाईयां व फल वितरित करके श्री गौड़ की दीर्घायु की कामना की गई। आज सुबह से ही उनके कार्यालय पर उनके मित्रों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा रहा और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की तादाद भी बढ़ती गई और कार्यालय में मौजूद लोगों की संख्या देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे कोई उत्सव का आयोजन हो रहा हो। यही नहीं बल्कि फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उन्हें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान बधाई देने आने वाले लोगों का कहना था कि सुमित गौड़ एक युवा होने के साथ-साथ स्वच्छ छवि के राजनेता है और उन्होंने सदैव निस्वार्थ भाव की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि चाहे समाजसेवा हो या धार्मिक कार्यक्रम श्री गौड़ सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेते है। सुमित गौड़ भविष्य की राजनीति के उभरते हुए सितारे है और आज पूरे शहर के लोगों उन्हें उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है।
इस मौके पर सुमित गौड़ ने कार्यालय पर आने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से शहर के लोगों का प्यार व आर्शीवाद उन्हें मिल रहा है, उससे उनके हौंसले पूरी तरह से बुलंद है और उन्होंने सदा गरीबों व जरुरतमंदों की मदद करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है और आगे भी वह लोगों के सहयोग से ऐसे ही जनसेवा की भावना से कार्य करेंगे। श्री गौड़ ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जनसेवक है और उनका राजनीति में आने का उद्वेश्य केवल लोगों की सेवा करना है और अगर जनता ने मौका दिया तो वह शहर के लोगों के लिए दिल खोलकर काम करने का इरादा रखते है।
इस अवसर पर मुख्य रुप पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस फरीदाबाद नरेश गोदारा, जयदीप पाराशर, डॉ० सौरभ शर्मा, देव पंडित, प्रदीप भट्ट, कमल नारंग, संजय पंडित, बिल्ला भाई बाढ़ मोहल्ला, गौरव ठाकुर, अभिषेक, दीपू अजरौंदा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

 


Related posts

सुस्त अफसरों व कर्मचारियों को 50 की उम्र में ही रिटायरमेंट देगी योगी सरकार

Metro Plus

बीएसए के फाउंडर चेयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता की रस्म पगड़ी आज सोमवार को

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने अर्थ-डे के मौके पर किया पौधारोपण

Metro Plus