Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रोत्साहन ट्रस्ट ने हैल्थ चेकअप कैम्प में दी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक जानकारियां

शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर, ग्रीवा कैंसर, परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक, मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया
मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 मार्च: अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोत्साहन वूमैन चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा सेक्टर-9 मार्किट में जरूरतमंद व गरीब तबके की महिलाओं के लिए एक हैल्थ चेकअप कैम्प व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद मेनोपॉज सोसायटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की के सहयोग से आईएमए की अध्यक्ष डॉ०पुनीता हसीजा, डॉ०सोनल गुप्ता, डॉ०अरुणा कुंडू, डॉ०शिप्रा गुप्ता, डॉ०भानुमती शर्मा, डॉ० नीति कोटीस, डॉ०किरण चांदना, डॉ०मीनाक्षी गांधी, डॉ०किरण सूद, डॉ०सविता युवराज, डा०गिरधर वर्शनी आदि शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों की टीम ने क्षेत्र की करीब 500 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए नि:शुल्क दवाईंयां तथा नैपकिन भी दिए। शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर, ग्रीवा कैंसर, परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक, मासिक धर्म स्वच्छता आदि के प्रति भी जागरूक किया गया।
गरीब व निराश्रित महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, कांता बंसल, रंजना गर्ग, रमा सरना, पूजा बंसल, निर्मल अग्रवाल, लता मित्तल, रिक्की चौधरी, प्रतिमा गर्ग, इंदू केजरीवाल, रेखा जिंदल, कमलेश गर्ग, प्रभा गोयल, आशा शर्मा, निम्मी अग्रवाल, शिखा कश्यप, बबीता गोयल, मोनिका, रतनेश, पूजा खुराना, विजया कुमारी, नीरज बीसला आदि ने इस हैल्थ चेकअप कैम्प व जागरूकता शिविर के आयोजन में अपनी मुख्य भूमिका निभाई।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार में सहकारी बैंक के चेयरमैन धनेश अदलक्खा तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रिसल टाऊन के प्रधान नवीन गुप्ता, नरेश गुप्ता आदि ने भी विशेष तौर पर शिरकत कर संस्था की पदाधिकारियों की हौंसलाअफजाईं की।
ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता व उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था हर वर्ष इस तरह से कैंप आयोजित कर जरूरतमंद, गरीब व निराश्रित लोगों की मदद करने का प्रयत्न करती है। उन्होंने सेक्टर-9 मार्किट में एक डिस्पेंसरी भी खोली हुई है जिसमें गरीब लोगों का इलाज फ्री करते हुए उन्हें दवाईंयां भी दी जाती हैं।


Related posts

अब नागरिक स्वयं अपना परिवार पहचान-पत्र का डाटा संपादित व संशोधित कर सकेंगे: उमाशंकर

Metro Plus

चार लाख से अधिक बच्चों को 19 को पिलाई जाएगी पोलिया दवा: यशपाल यादव

Metro Plus

MRIIRS फरीदाबाद नगर-निगम और NIUA के बीच साइन हुआ WASH अग्रीमेंट

Metro Plus