Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला का जन्मदिवस समर्थकों ने धूमधाम से मनाया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ वैश्य नेता लखन कुमार सिंगला का जन्मदिवस ओल्ड फरीदाबाद स्थित उनके कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस कार्यकर्ता, एनएसयूआई कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व शहर के गणमान्य लोगों ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्री सिंगला को जन्मदिन की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा। उनके कई समर्थकों ने जहां ढोल-नगाड़े बजाकर तो कईयों ने पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान श्री सिंगला ने समर्थकों के साथ केक काटा और सभी लोगों का मुंह मीठा कराते हुए उनका आभार जताया। उपस्थित लोगों ने श्री सिंगला को जन्मदिन की बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपस्थितजनों ने कहा कि लखन सिंगला एक स्वच्छ व्यक्तित्व एवं समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति है, जो वर्षाे से सामाजिक एवं धार्मिक कार्याे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने दायित्व को निभा रहे है वहीं कई वर्षाे वह नि:वार्थ भाव की राजनीति करके लोगों की सेवा में समर्पण भावना से कार्य कर रहे है और ऐसे व्यक्ति समाज और राजनीति को नई दिशा प्रदान कर रहे है और युवा पीढ़ी को ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।
लखन सिंगला ने उपस्थितजनों का आभार जताते हुए कहा कि शहर के लोगों ने जो मान व सम्मान उन्हें दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके आभारी रहेंगे और सदैव लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे और सर्व समाज को साथ लेकर जनहित के कार्य करेंगे। श्री सिंगला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होकर दस वर्षाे के दौरान हुड्डा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्याे का जन-जन में प्रचार प्रसार करें ताकि 2019 में एक बार फिर देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, विनोद भाटी, रियासुद्दीन कुरैशी, दीपक ठाकुर, कपिल जैन, नितिन सिंगला, कपूरचंद, संदीप वर्मा, कल्लू कुरैशी, सतीश ठाकुर, मनोज नंबरदार, सतबीर रावत, नवीन रावत, सुरेंद्र बिधूडी, मालती पाठक, सल्लुमुद्दीन, नीरज डोगरा, जावेद अली खान, राजेश ठाकुर, प्रवीन ठाकुर, राजू ठाकुर, ललित सेठी, करण सिंगला, रणवीर नागर, टीकाराम नागर, शशि शर्मा, खुशबू खान, सरला भामौत्रा, मालती पांचाल, नसीब मेवाती, बिजेंद्र सीही, विजय कुमार, संजय वाल्मीकि, ललित चौधरी, बबलू चौधरी, हाजी इरफान, यूनिस खान, बब्बू खान, महेश सिंगला, मुकेश गर्ग, विनित सिंगला, राजिंद्र गर्ग, अर्जुन सिंगला, पदम भडाना, शिव शंकर भारद्वाज, ललित शर्मा, जयवीर बुढैना, नरेंद्र ठाकुर, सागर ठाकुर, वरुण शर्मा, निर्मला जाखड, हाजीलाल गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

जानिए कौन है जुनेजा जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया?

Metro Plus

धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती, जानिए कहां और कैसे?

Metro Plus

फरीदाबाद के रोटेरियन्स का पिंक सिटी जयपुर मे धमाल

Metro Plus