Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Asha Jyoti विद्यापीठ में Free नेत्र जांच शिविर में 645 लोगों ने कराई अपनी आंखों की जांच

85 मरीजों को मोतियाबिंंद की शिकायत, नि:शुल्क होंगे आप्रेशन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च: प्रगतिशील किसान मंच फरीदाबाद के तत्वाधान में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सेक्टर-65 साहूपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में आयोजित किया गया। शिविर में विजिटेड आई सेंटर दिल्ली के डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की और 85 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर उन्हें आप्रेशन के लिए चिन्हित किया। इन सभी मरीजों के ऑपरेशन भी प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में विजिटेड आई केयर सेंटर द्वारा नि:शुल्क किए जाएंगे।
आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन एवं प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा साल में दो बार लगाए जाने वाले इस शिविर में आज कुल 645 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इन लोगों में से जिन 85 मरीजों के लिए डॉक्टरों ने यह माना कि उनकी आंखों को ऑपरेशन की जरूरत है, उनकी पहचान ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के रूप में की गई। अब प्रगतिशील मंच के तत्वाधान में ही दिल्ली स्थित विजिटेड आई केयर सेंटर में ही इन सभी मरीजों की आंखों के ऑपरेशन कराए जाएंगे।
श्री डागर ने बताया कि प्रगतिशील किसान मंच अभी तक नेत्र जांच के 18 से अधिक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर चुका है और लगभग दो हजार लोगों की नेत्र ज्योति प्रगतिशील किसान मंच द्वारा कराए गए आंखों के ऑपरेशन से वापस आ चुकी है। सत्यवीर डागर के अनुसार आज के इस कैंप में आसपास के ग्रामीण बुजुर्गों ने अपनी आंखों की जांच कराई। उनके अनुसार प्रगतिशील किसान मंच का यह उद्ेश्य है कि ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। यही कारण है कि आशा ज्योति विद्यापीठ में स्कूल के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता रहा है ताकि इस ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। शिविर के आयोजक सत्यवीर डागर ने शिविर की सफलता पर सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
इस मौके पर निगम के पूर्व पार्षद व युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार ढींगडा ने कैम्प का दौरा किया। उनके साथ कर्नल गोपाल सिंह, मकरंद शर्मा, बलबंत सिंह, रिषिराज त्यागी, किशन चहल, कुलदीप चौधरी, जगवीर तंवर, राजसिंह, प्रदीप डागर,धर्मपाल त्यागी, लच्छूराम, धर्मपाल चहल, पूर्व सरंपचं मामचंद फतेहपुर वाले, विदू ग्रोवर शिक्षाविद्व प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


Related posts

फोर्टिस हॉस्पिटल ने लिया नदी अभियान में सहयोग का संकल्प

Metro Plus

आग और दुर्घटना कभी किसी कि प्रतिक्षा नही करते: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

मनोहर सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही: राजेश नागर

Metro Plus