Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

निरंकारी चौक पर 18 मार्च को होगा माता की चौकी का भव्य आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च: महाशक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के पूजन के साथ ही रविवार, 18 मार्च से आदिशक्ति की आराधना का पर्व शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में एनआईटी क्षेत्र के एनएच-5 में बांके बिहारी मंदिर के नजदीक निरंकारी चौक पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश कोहली उर्फ बॉबी द्वारा अपनी टीम के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार, 28 मार्च को माता की चौकी का आयोजन करवाया जा रहा है। शाम 7 बजे से 10 बजे तक होने वाली इस माता की चौकी में पुष्प रंगीला एंड पार्टी अपने कलाकारों के साथ मिलकर भजनों की बरसात कर भक्तों को भक्तिरस में से भाव-विभोर करेंगे।
चैत्र मास में हिंदू वर्ष के आरंभ में समाजसेवी राकेश कोहली उर्फ बॉबी, संजीव बजाज, श्याम अरोड़ा, गौरव तनेजा, भारत भूषण, बंटी, रिंकू, कमल, समीर तथा जगदीश लाल आदि द्वारा इस माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे।
राकेश कोहली ने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माता के भजनों का आनंद लें।


Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में छाई लोहड़ी की बहार

Metro Plus

मिशन जागृति का उद्वेश्य महिलाओं के अंदर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाना

Metro Plus

पलवल के सिविल अस्पताल में 5 रुपए और 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

Metro Plus