Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS स्कूल में धूमधाम से मनाया Graduation Day

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,19 मार्च: फरीदाबाद मॉडल स्कूल में किडिज विंग द्वारा ग्रेजूएशन-डे स्कूल में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वीएनएम इंडस्ट्रीज के निदेशक रोटेरियन गौतम चौधरी रोटेरियन, चाइल्ड वैलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस. मलिक, (जे. जे. अधिनियम के तहत मजिस्ट्रेट), एफएमएस मैनेजिंग कमेटी के डॉयरेक्टर एवं पूर्व कमिश्नर ए.के. मलिक व बीसीआईएल की मैनेजर श्रेया मलिक भी अन्य प्रतिष्ठित व सम्माननीय अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
इस मौके पर एफएमएस के प्रधानाचार्य डॉयरेक्टर उमंग मलिक और शैक्षणिक डॉयरेक्टर शशिबाला ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। दीक्षांत समारोह पर अतिथियों द्वारा प्रेप कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सम्माननीय अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व उनकी प्रतिभा प्रदर्शन पर उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर उमंग मलिक ने सभी अभिभावकों को बधाई दी। ग्रेंड फिनाले में अदभुत प्रतिभाओं के प्रदर्शन के द्वारा समारोह का समापन किया गया।


Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल द्वारा अवार्ड लीडर ट्रेनिंग वर्कशाप में सक्रिय भागीदारी

Metro Plus

साईधाम गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन बने डा. मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus

पूर्व राज्य मंत्री शिवचरण लाल शर्मा का निधन

Metro Plus