Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रिंसीपल नवीन रोहिला को राज्यपाल ने किया सम्मानित

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 दिसम्बर: हरियाणा के राज्यपाल महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी ने सेंट जोंस एंबुलेंस सर्विसेज एवं रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान और भागेदारी करने के लिए सरकारी महिला पोलोटेक्निक की प्रिंसीपल मिसेज नवीन रोहिला को सम्मानित किया है। हरियाणा के टेक्नीकल एजुकेशन विभाग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के राज्यपाल ने किसी प्रिंसीपल को अवार्ड देकर सम्मानित किया हो। गौरतलब रहे कि सरकारी महिला पोलोटेक्निक की प्रिंसीपल मिसेज नवीन रोहिला अपने कालेज के समय से ही प्रतिभावान रही हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई बार सम्मानित हो चुकी हैं।
फोटो कैप्शन:-सरकारी महिला पोलोटेक्निक की प्रिंसीपल मिसेज नवीन रोहिला को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी।


Related posts

गुरू पूर्णिमा पर सीमा त्रिखा ने संतों व महापुरूषों का आशीर्वाद प्राप्त किया

Metro Plus

पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा और DC जितेन्द्र यादव ने तिरंगा झंडा भेंट कर दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं।

Metro Plus

SSB अस्पताल ने एक ही बार में सात स्टेंट लगाकर बचाई 59 वर्षीय विदेशी मरीज की जान!

Metro Plus