Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

सकारात्मक सोच से ही मिलती है जीवन में सफलता: डॉ० विवेक बिन्द्रा

सफलता चाहिए तो लक्ष्य निर्धारित करो और खुद को लक्ष्य प्राप्ति के लिए झोंक दो
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैरियर एवं परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा वैदिक क्लब के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय विख्यात प्रेरक वक्ता डॉ० विवेक बिंद्रा ने विद्यार्थियों को जीवन में उत्साह के साथ अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र में विद्यार्थियों क्षमता में सुधार विषय पर आयोजित कार्यशाला में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने की। सत्र का संचालन प्रबंधन अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ० अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया।
कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने डॉ० विवेक बिन्द्रा का विश्वविद्यालय में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ता को सुनना विद्यार्थियों के लिए एक सुअवसर है। उन्होंने आशा जताई कि डॉ० बिन्द्रा का प्रेरक उद्वबोधन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण तथा जीवन में लक्ष्य हासिल करने में मददगार बनेगा।
लगभग दो घंटे के प्रेरक सत्र में डॉ० बिन्द्रा ने विद्यार्थियों के साथ-साथ संकाय सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों द्वारा सत्र से जोड़े रखा। ऊर्जा से भरपूर इस सत्र ने विद्यार्थियों को जीवन में कभी ना न कहने की सकारात्मक सोच के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रसिद्ध बास्केटबाल खिलाड़ी माइकल जोर्डन तथा हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर के जीवन से सीखने के लिए प्रेरित किया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में लक्ष्य को हासिल किया।
डॉ० बिन्द्रा ने विद्यार्थियों के जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों तथा चुनौतियों से निपटने के उपायों के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को गीता पढऩे का सुझाव दिया तथा बताया कि गीता के ज्ञान से विद्यार्थी कैसे सीख ले सकते है। विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यशाला में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

 

 

 


Related posts

Inter House English Quiz in CCA School Gurgaon

Metro Plus

Manav Rachna ने सरकार के विकसित भारत-2047 महत्वकांक्षी लक्ष्य के मंथन में लिया भाग

Metro Plus

भाजपा के विपुल गोयल ने रचा जीत का इतिहास, फरीदाबाद में रिकॉर्ड मतों से विजय

Metro Plus