Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

देव मानव सेवा ट्रस्ट ने स्कूली छात्रों को किया सम्मानित

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
बल्लबगढ़ , 30 मार्च: देव मानव सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद की टीम द्वारा बल्लबगढ़ स्थित नेहरू अकेडमी स्कूल की दूसरी शाखा में एक कार्यक्रम अयोजित किया गया। स्कूल में छात्रों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया था।
इस मौके पर देव मानव सेवा ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा व फरीदाबाद टीम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय रेंक लाने वाले छात्रों को पत्र देकर सम्मानित किया व उनका हौसला बढ़ाया। वहीं बच्चों के चेहरों पर बहुत खुशी दिखाई दी व आगे भी इसी तरह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की बात रखी।
इस अवसर पर स्कूल संचालक व प्रिंसिपल चंचल बत्रा व स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने ट्रस्ट की टीम का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रीय महासचिव कोमल पाराशर, राष्ट्रीय सचिव काम्या चौधरी, राष्ट्रीय सचिव देव चौधरी, राष्ट्रीय सचिव जीतू अधाना, जिला अध्यक्ष सीमा बाल्यान, समाज सेवी राजू बेदी सूंदर लाल जिला उपाध्यक्ष हेमा कोड़ा आदि शामिल थे।


Related posts

Manav Rachna International स्कूल के तीसरे GD Pro जूनियर की हुई शुरुआत

Metro Plus

हनीट्रैप: जजपा नेता और युवती के खिलाफ मामला दर्ज!

Metro Plus

जिलाधीश जितेंद्र यादव ने शपथ दिलाकर विदेशी नागरिकों को दी भारतीय नागरिकता।

Metro Plus