Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कैंसर ग्रसित गांव बघोला में जांच शिविर का आयोजन

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 मार्च: अल्ट्रा मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस बस में करीबन 232 लोगों की विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे की मुह का कैंसर गले का कैंसर बैस्ट कैंसर लंग्स कैंसर इत्यादि की जांच की गई। जिसमें दो लोगों को कैंसर होने का संदेह है रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के चेयरमैन अजय ने कहा कैंसर की बीमारी का शुरुआत में पता लगने पर इलाज संभव है और मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने बहुत पुण्य का काम किया है।
मारवा युवा मंच फरीदाबाद अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने कहा कि मीडिया माध्यम से पता चला कि बघोला गांव में पिछले 1 साल के अंतराल में इस गांव में 16 लोगों की कैंसर से मौत हुई। संस्था ने इस गांव के लोगों के दिल से डर निकालने के लिए कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जोकि गांव वाले लोगों के मन में कैंसर के प्रति भय का माहौल था।
इस गांव के 232 लोगों ने अपनी जांच कराई। गांव के सरपंच रविदत्त वकील ने मारवा युवा मंच फरीदाबाद का इस जांच शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इससे गांव के लोगों में कैंसर से लडऩे की शक्ति जाग्रत हुई।
इस कैंसर जांच शिविर में डॉ० नवीन संचेती शिवम वात्सल्य व सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम मुख्यरूप से उपस्थित रही। इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा के सलाहकार तेजपाल शर्मा, एबीवीपी के हरियाणा प्रान्त संघठन मंत्री शैलेन्द्र तिवारी, भनकपुर सरपंच सचिन, मडोतिय पार्षद पवन भाना, निकुंज गुप्ता, कमल बंसल, मधु सूदन, माटोलिया सत्यप्रकाश शर्मा, अनिरूद्व गोयनका, रजित गुप्ता विशाल भारद्वाज, प्रभात शर्मा, गजेंद्र तेवतिया, दिनेश कुमार, अनिल शर्मा बाबूराम एसडीओ तेजी ठोंडा सुरेश रूपचंद आदि ग्रामीणों ने विशेष भूमिका निभाई।


Related posts

निर्धन वर्ग की बेटियों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान करना एक सराहनीय कदम:डा० योगेन्द्र मलिक

Metro Plus

अष्टमी व रामनवमी को लेकर चल रहे असमंजस को दूर करें, जानिए समय व तिथि

Metro Plus

गबन: वैश्य मॉडल स्कूल की प्रबंधकारिणी समिति के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, फरीदाबाद के भी कई स्कूल निशाने पर

Metro Plus