Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हजारों करोड़ का घोटाला करने वाले SRS ग्रुप को BJP और RSS के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है : अशोक तंवर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 अप्रैल: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ०अशोक तंवर ने 20 हजार परिवारों के 30 हजार करोड रूपये हड़पने वाले SRS ग्रुप के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि SRS और RSS एक ही सिक्के के दो पहलु है तथा फरीदाबाद का SRS घोटाला भी नीरव मोदी के घोटाले से भी बड़ा घोटाला है। इस पर RSS और भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। फरीदाबाद के सैक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में SRS पीडि़त मंच के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने खुलकर आरोप लगाया कि केंद्र व हरियाणा सरकार में बैठे मंत्री जनता की खून-पसीने की कमाई को लूटने वालों को बचाने का काम कर रहे है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी ने तो बैंकों को हजारों करोड़ रुपयों की चंपत लगाई है,जबकि फरीदाबाद के SRS ग्रुप के प्रबंधकों ने शहर के 80 हजार लोगों की जीवनभर की पूंजी हड़पने का काम किया है तथा कैसी विंडबना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आज तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और न ही उनके पासपोर्ट तक जब्त किए गए है, जिससे साफ पता चलता है कि इन धोखेबाज धंधेबाज लोगों पर भाजपा और RSS का सीधा संरक्षण है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी पीडि़त परिवारों के साथ तथा जल्द ही पीडि़त मंच के साथ जहां धरना प्रदर्शन कर लोकसभा व विधानसभा में इस महाघोटाले पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया जाएगा वहीं कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कलम से ऐसे फॉड किस्म के लोगों को जेल के सलाखों के अंदर पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर देश की चौकीदार आंखें बंद किए क्यों बैठे है, क्या उन्हें हजारों परिवारों का उजडऩा व लगभग 30 हजार करोड़ का यह दिखाई नहीं दे रहा।

इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राजेंद्र शर्मा, एस.एल. शर्मा, मोहम्मद बिलाल, ज्ञानचंद आहुजा, नरेश गोदारा, रेनू चौहान, राजेश तेवतिया, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि इस महाघोटाले पर व्यंगय कसते हुए कहा कि आज ऐसे हालात हो गए है कि मेरा मसीहा, मेरा ही कातिल वाली कहावत चरितार्थ हो रही है क्योंकि यहां तो साख डाल पर उल्लू बैठा है आखिर यह लोग शिकायत किससे करें क्योंकि सीबीआई से भी अब लोगों का भरोसा उठ चुका है। उन्होंने इस महाघोटाले की जांच सुप्रीमकोर्ट के संरक्षण में कराने की मांग करते हुए कहा कि एसआरएस ग्रुप घोटाला कानपुर के ठगगू के लड्डू जैसा है क्योंकि यहां ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नीरव मोदी लाख रुपए की ज्वैलरी को करोड़ की बताकर बैंक से लोन लेता था, उसी तरह SRS ग्रुप भी ज्वैलरी की आड़ में मोटा घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी मॉडल है, घोटाला करो, मैं बचा लूंगा। अशोक तंवर ने कहा कि एक व्यक्ति 20 कंपनियों में प्रबंधक के तौर पर रह सकता है, जबकि इस ग्रुप से 300-400 फर्जी कंपनियां अपने रिश्तेदारों व कर्मचारियों के नाम से बनाकर अब उन कंपनियों को दिवालिया दिखाकर जनता की कमाई को लूटने का काम किया है। वहीं श्री तंवर ने एसटी/एसटी एक्ट के विरोध में गत दिवस भारत बंद के दौरान देश में हुई हिंसक झड़पों के लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी सरकार है और भाजपा के राज में चौथी बार हरियाणा जला है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते ही यह सब हुआ है और इसके लिए सीधे-सीधे भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है, इनका समय बीत चुका है, जनता आने वाले समय में इन्हें सत्ता से बाहर करने का पूरी तरह से मन बना चुकी है।
इस मौके पर एसआरएस पीडि़त मंच के संयोजक जनक राज गुप्ता, सतीश मित्तल व मनोज अग्रवाल सहित अनेकों पीडि़त लोग मौजूद थे।


Related posts

कांग्रेस सरकार बनते ही NIT क्षेत्र के पिछड़ेपन को पूरी तरह से करेंगे दूर: अवतार भड़ाना

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में आयोजित फेयरवैल पार्टी में भावना को मिस सरस्वती व यश को मिस्टर सरस्वती के खिताब से नवाजा गया

Metro Plus

नगर निगम चुनाव लटकवाने वाले नेताओं को जनता ने लटकाया, जनता ने सौरभ शर्मा का बल्ब फोड़ा और मुनेश शर्मा का नंगाड़ा तोड़ा

Metro Plus