Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

CBSE पेपर लीक मामला : सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच का निर्देश देने से इनकार किया

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 4 अप्रैल: CBSE पेपर लीक मामले से जुड़े एक केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट ने की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद CBI जांच का निर्देश देने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के12वीं कक्षा के इकॉनोमिक्स के पेपर को दोबारा कराने के फैसले में दखल देने से भी इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ये सीबीएसई को तय करना है, कोर्ट को नही। सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल सभी याचिकाएं खारिज कर दी, बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक मामले में दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और दोबारा परीक्षा कराने और जांच को लेकर याचिकाएं दाखिल की गई थीं। जल्द सुनवाई की मांग की गई थी।
कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। जिसमें दोबारा परीक्षा कराने का विरोध करते हुए पुरानी परीक्षा के आधार पर ही रिजल्ट घोषित करने की मांग की गई। इस जनहित याचिका को दीपक कंसल ने दायर किया है। और पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की भी मांग की थी। याचिका में कंसल ने मामले की जांच सीबीआई को देने के साथ ही तथ्यों और परिस्थितियों की गहराई से जांच करने के लिए स्पेशल हाई पावर कमेटी गठित किए जाने की भी मांग की थी।
केरल के शहर कोचीन के छात्र रोहन मैथ्यू ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर याचिका दायर की थी। दूसरी अर्जी में केरल में 10 वीं के स्टूडेंट रोहन ने अपनी अर्जी में कहा कि कोर्ट सीबीएसई के फैसले को रद्द करे और बोर्ड को हो चुकी परीक्षा के आधार पर रिजल्ट घोषित करने का आदेश करें।
रोहन ने अपनी अर्जी में कहा है कि परीक्षा दोबारा होना छात्रों के साथ ज्यादती है रोहन ने अपनी अर्जी में कहा है कि उच्च स्तरीय कमेटी बने जो पेपर लीक मामले की जांच करे ताकि इसकी सच्चाई सामने आ सके। तीसरी अर्जी वकील अलख आलोक श्री वास्तव ने दाखिल की है और इस पेपर लीक की सीबीआई से जांच की मांग की थी। साथ की कहा कि 12 वी कक्षा के प्रभावित छात्र को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। एक अन्य याचिका दो जुडवा बहनों ने दाखिल की है। 15 वर्षीया अनुसूया थॉमस और गायत्री थॉमस पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल की छात्रा हैं। और उन्होंने याचिका में सवाल उठाए हैं कि सीबीएसई ने जुलाई में दोबारा परीक्षा कराने का फैसला क्यों लिया।


Related posts

TAP DC के मंच से दिया जाता है तकनीकी प्रशिक्षण व पर्सनैल्टी डेवलपमैंट पर विशेष ध्यान

Metro Plus

Haryana Urban Local Bodies Minister Mrs. Kavita Jain presiding over a meeting of officers of MCG

Metro Plus

DC विक्रम सिंह ने जिलावासियों को दी होली की शुभकामनाएं

Metro Plus