Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीशख्सियतहरियाणा

राज्यपाल ने शिक्षाविद् सुरेश चन्द्र को किया सम्मानित

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 25 दिसम्बर: शिक्षा जगत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए हरियाणा के राज्यपाल महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी ने सैक्टर-16ए स्थित ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेश चन्द्र को एचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया है। इन दोनों को यह सम्मान राज्यपाल ने मेन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद (एमएएफ) द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।
गौरतलब रहे कि शिक्षाविद् सुरेश चन्द्र एक जाने-माने समाजसेवी हैं तथा पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब से भी जुड़े हुए है तथा हरियाणा प्रोग्रेसेशिव स्कूल्ज कांफे्रंस (एचपीएससी)के जिलाध्यक्ष भी हैं। यहीं नहीं सुरेश चन्द्र रोटरी क्लब में असिस्टेंट गवर्नर भी रह चुके हैं तथा रोटरी वर्ष 2015-16 में फिर से उनका असिस्टेंट गवर्नर तय है। शिक्षाविद् सुरेश चन्द्र विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पहले भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं। Rotary Logounnamed



Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में स्टे फिट-स्टे हिट थीम के साथ मनाया बाल दिवस

Metro Plus

अब फरीदाबाद की हर गली और पार्क होंगे LED से जगमग : अमन गोयल

Metro Plus

बडख़ल झील स्थित ग्रे-फाल्कन में पारम्परिक परिपाटी से मनाया जाएगा दीवाली मेला

Metro Plus