Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Kundan Green Valley ने शुरू किया मिशन बुनियाद

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अप्रैल: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के निर्देशक भारत भूषण शर्मा का मानना है की ज्ञान जहां भी मिले उसे समेट लेना चाहिए। इस बात को सार्थक मानते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार की मुहिम मिशन बुनियाद से प्रोत्साहित हो कुंदन ग्रीन वैली ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए मिशन बुनियाद पथ पर अग्रसर होने का निर्णय लिया है । कुंदन ग्रीन वैली का मुख्य उद्वेश्य सदैव विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास रहा है।
विद्यालय के निर्देशक भारत भूषण शर्मा का यह मानना है कि यदि किसी भी विद्यार्थी के शैक्षणिक जीवन कि नीव मजबूत होगी तभी उसके उज्जवल भविष्य को निर्धारित किया जा सकता है। इतिहास गवाह है कि जब भी भारत सरकार ने विद्यार्थियों के कल्याण हेतु समय-समय पर योजनाओं का प्रावधान किया है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इंदरधनुष आदि तब-तब ग्रीन वैली ने आगे बढ़कर उसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ग्रीन वैली ने ये यह साबित किया है कि स्कूल का कार्य न केवल बहुमुखी विद्यार्थियों का निर्माण करना है बल्कि ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करना है जो चाहे किसी भी क्षेत्र में हो अपने देश का नाम गौर्वंगित करे। विद्यालय का मकसद एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना है जोकि एक मजबूत नीव से ही संभव हो सकता है। इसी दिशा में प्रयासरत हो स्कूल विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए जो किसी भी कारणवश शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े गए हो, उनके लिए एक्स्ट्रा क्लासेज का प्रारम्भ कर मिशन बुनियाद में अपना योगदान कर रहा है। भारत भूषण का कहना है की एक उदार समाज के मूल में उदार शिक्षा होती है और एक उदार शिक्षा के मूल मे ग्रीन वैली का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
इसके अंतर्गत आज विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूल के निर्देशक भारत भूषण शर्मा तथा उप-निर्देशिका मति कमल अरोरा ने असाइनमेंट्स, पेन, पेंसिल दे कर इस मुहिम का आगाज किया ताकि आने वाले समय में हम अपने देश को मजबूत बुनियाद के रूप मे प्रतिभावान विद्यार्थी दे सके जो आगे चलकर भारत को फिर से सोने की चिडिय़ा के रूप में उजागर कर सके।

 


Related posts

Delhi Scholars International स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम।

Metro Plus

RWA द्वारा धूमधाम से निकाली गई भगवान गणपति की शोभा यात्रा

Metro Plus

अवैध कब्जाधारियों की अब खैर नहीं, निगमायुक्त अनीता यादव ने किए आदेश जारी

Metro Plus