Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा मामला उठाने के बाद हुई हाईप्रोफाईल ठगों की गिरफ्तारी

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अप्रैल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा लगभग 30 हजार करोड़ के एसआरएस घोटाले के मामले को पुरजोर तरीके से उठाए जाने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल सहित डॉयरेक्टरों की गिरफ्तारी के बाद आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने अपने कार्यालय पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर कहा कि इस हाई प्रोफाईल महाघोटालेबाजों की गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि उन्हें आरएसएस और भाजपा के बड़े मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा मामला उठाए जाने के एक दिन बाद ही गिरफ्तारी दर्शाती है कि मामले में सरकार के बड़े नेताओं ने अपने आपको घिरता देख आनन फानन में ही गिरफ्तारी करवाकर अपनी चादर को पाक साफ दिखाने की कोशिश की है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम से यह साबित होता है कि पुलिस के लाख चाहने के बावजूद भी बड़े नेताओं के सरंक्षण के चलते यह महाघोटालेबाज पुलिस गिरफ्तारी से दूर रहकर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे थे, जबकि फरीदाबाद, पलवल, मेवात सहित देश के विभिन्न राज्यों से 80 हजार से एक लाख तक पीडि़त लोग न्याय पाने के लिए पुलिस से लेकर इन्हीं मंत्रियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रहे थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने एसआरएस पीडि़त मंच के बैनर तले फरीदाबाद में ही आकर आरएसएस और बड़े नेताओं के संरक्षण को लेकर उनकी कलई खोली तो सरकार हरकत में आई और महाघोटालेबाज एसआरएस के चेयरमैन अनिल जिंदल व उनके सहयोगी विनोद गर्ग (मामा), नानकचंद तायल, बिशन बंसल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन खाली गिरफ्तारी से पीडि़तों को न्याय नहीं मिलेगा। पुलिस और सरकार को चाहिए कि इन महाघोटालेबाजों को सख्त से सख्त सजा तो मिले ही साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पीडि़त परिवारों को उनका पैसा कैसे वापिस दिलवाया जाए, यह एक बड़ा सवाल है।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद का एसआरएस घोटाला नीरव मोदी के घोटाले से भी बड़ा घोटाला है और इस घोटाले से करीब एक लाख लोग पीडि़त है, जिनकी जीवनभर की पूंजी इस एसआरएस ग्रुप मेें लगी पड़ी है इसलिए अब इन महाघोटालेबाजों की गिरफ्तारी के बाद सरकार को चाहिए कि एसआरएस ग्रुप से जुड़ी तमाम कंपनियों को सरकार अटैच करके पीडि़तों को उनकी राशि दिलवाई जाए।
श्री चौधरी ने आशंका व्यक्त की कि दरअसल सरकार में बैठे बड़े नेता इन महाघोटालेबाजों की गिरफ्तारी करा मामले की लीपापोती न करा दे, अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा आमजन की लड़ाई लडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने स्वयं कहा है कि वह पीडि़त लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, चाहे इसके विरोध में उन्हें सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक आवाज क्यों न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऐसे महाघोटालेबाजों से सख्ती से निपटा जाएगा।


Related posts

गुर्जर ने विकास कार्यों के लिए की करोड़ों रूपये की घोषणा

Metro Plus

134ए के तहत गरीब मेधावी बच्चों को दाखिला देने वाले प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में बढ़ोतरी

Metro Plus

Faridabad की जनता सरकारी योजनाओं का जमकर उठाए लाभ: DC Yashpal

Metro Plus