Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

वाईएमसीए विश्वविद्यालय का वार्षिक उत्सव एलीमेंट्स कलमायका-2018 आज से

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अप्रैल: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद द्वारा 12 से 14 अप्रैल 2018 तक आयोजित होने वाले वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव एलीमेंट्स कलमायका-2018 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने आज उत्सव की अधिकारिक वेबसाइट तथा मोबाइल एप का अनावरण किया। उत्सव में दिल्ली एवं एनसीआर के लगभग 50 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों की टीमों की विभिन्न इवेंट्स में भागीदारी करेंगी।
इस मौके पर कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव एलीमेंट्स कलमायका विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच को मूर्त रूप देने के लिए मंच प्रदान करता है और हर वर्ष विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन ने इस उत्सव को नया मुकाम प्रदान करते है। हर वर्ष कुछ नया देखने को मिलता है और विश्वविद्यालय प्रशासन का भी हरसंभव प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव के आयोजन में पूरी छूट मिले ताकि वे खुलकर अपनी प्रतिभा एवं कौशल दिखा पाये। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामना दी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० नरेश चौहान ने बताया कि उत्सव में विश्वविद्यालय के सभी 16 विद्यार्थी क्लबों की भूमिका रहेगी, जिसमें छह तकनीकी क्लब भी है। इस बार उत्सव में विश्वविद्यालय का नया योग क्लब निरायम भी अपनी प्रस्तुति देगा।
इस अवसर पर उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० सोनिया बंसल ने बताया कि इस वर्ष उत्सव का थीम उद्भव रखा गया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए कागज का कम से कम उपयोग तथा डिजिटाइजेशन पर बल दिया गया है। विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव एलीमेंट्स कलमायका प्रतिवर्ष डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय की देख-रेख में आयोजित किया जाता है, जिसमें फरीदाबाद एवं आस-पास के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों की भागीदारी प्रमुख रहती है। इस बार उत्सव में लगभग 2000 से ज्यादा विद्यार्थियों की भागीदारी रहने की संभावना है, जिसमें से लगभग 700 विद्यार्थी अन्य शैक्षणिक संस्थानों से हिस्सा ले रहे है।
कलमायका को एक सफल आयोजन बनाने के लिए विद्यार्थियों के विभिन्न क्लब तैयारियों से लेकर मार्केटिंग तक सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है, जिसकी बदौलत इस बार कलमायका उत्सव में प्रायोजकों की भागीदारी भी बड़ी है। आयोजन समिति की मार्केटिंग विंग ने बताया कि इस वर्ष कलमायका के लिए लगभग15 प्रायोजक आगे आए है और विश्वविद्यालय प्रशासन से भी पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे आयोजन को बड़े स्तर पर किया जा रहा है और खर्चे को लेकर कोई समस्या नहीं है।
इस उत्सव मेंपहले दिन की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण बैटल ऑफ बैंड रहेगा, जिसमें विभिन्न संस्थानों के रॉक बैंक प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा गायकी, पाश्चात्य व लोक नृत्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की जायेगी। दूसरे दिन का आकर्षण डीजे नाइट व रंगरीति रहेंगे। कलमायका का हिस्सा रहे फैशन शो इवेंट रंगरीति में विद्यार्थी पारम्परिक परिधानों का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसी प्रकार तीसरे व अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट के अलावा काव्य उत्सव मिस्टर व मिसेज कलमायका इवेंट रहेगा। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की प्रश्नोत्तरी, नृत्य व अभिनय, काव्य, वाद-विवाद, चित्रकारी, कला एवं शिल्प, फोटोग्राफी तकनीकी एवं कम्प्यूटर आधारित प्रतियोगिताएं होगी। नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय उत्सव के लिए विश्वविद्यालय में मुख्य मंच, ऑडिटोरियम के अलावा पांच से सात स्थलों का चयन किया गया है, जहां पर विभिन्न प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।


Related posts

तिगांव से बल्लभगढ़ रोड़ का काम कब तक होगा शुरू? देखें!

Metro Plus

अब पार्षद भी नहीं बन सकेंगे हरियाणा के अनपढ़

Metro Plus

औद्योगिक परिसर में अग्निशमन उपकरण और ट्रेनिंग के प्रति सजगता आवश्यक: मल्होत्रा

Metro Plus