Metro Plus News
Socialफरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त मो०शाइन की पहल पर अब एक ही छत के नीचे भरे जा सकेंगे निगम के टैक्स

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अप्रैल: आम जनता को अपना संपत्ति, पानी, सीवरेज करों के भुगतान के लिए अब निगम-मुख्यालय के तीनों जोनों ओल्ड, बल्लबगढ़ व एनआईटी में जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा। आम जनता उक्त सुविधा का लाभ नगर-निगम के तीनों जोनों में खोले जा रहे नागरिक सुविधा केन्द्र में एक ही जगह पर उठा सकती है।
नगर निगम के निगमायुक्त और स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौहम्मद शाइन ने नगर-निगम के तीनों जोनों के संयुक्त आयुक्त, क्षेत्रीय एवं कराधान विभाग,आई.टी.सैल के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिए हैं कि नगर-निगम फरीदाबाद के तीनों जोनों में जनता को संपत्ति, पानी, सीवरेज करों के भुगतान हेतु सुविधा केन्द्र खोले जाएं। उनमें हर तरह की सुविधा (इंटरनेट, कंप्यूटर, प्रिंटर्स, इन्वर्टर तथा बिजली) मौजूद हों ताकि लोगों को करों के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। निगमायुक्त ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु एक ही जगह (संपत्ति, पानी, सीवरेज करों के भुगतान के लिए नगर-निगम के तीनों जोनों में नागरिक सुविधा केन्द्र स्थापित किए जा रहे जो 16 अप्रैल से चालू हो जाएंगे।
उन्होंने लोगों से अपील कि है कि टैक्सों का भुगतान ऑनलाईन किया जा रहा है। इसलिए निगम के तीनों जोनों में करदाता जब अपना संपत्ति, पानी, सीवरेज करों का भुगतान करने जाता है तो वह अपने साथ अपने मकान के बिजली बिल का एकाउंट नंबर जरूर साथ लाए। जिससे ऑनलाईन द्वारा उसके भुगतान में आसानी होगा और साथ ही साथ उसकी स्थाही आई.डी.भी बन जाएगी।
उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल से निगम के तीनों जोनों में खोले गए नागरिक सुविधा केन्द्रों पर एक ही जगह पर लोग अपनी संपत्ति, सीवरेज, पानी, करों का भुगतान आसानी से लाभ उठा सकेंगे।


Related posts

नाहर सिंह स्टेडियम में तहसील ना बनाए जाने को लेकर संजय भाटिया ने आक्रामक तेवर अपनाए

Metro Plus

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला परिवार पर नगर निगम की बड़ी कार्यवाही!

Metro Plus

जिला परिषद के 10 वार्डों में 84 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनावी मुकाबला: चन्द्रशेखर

Metro Plus