Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बेटियां तो दूर बच्चियां भी सुरक्षित नहीं भाजपा सरकार में: कांग्रेस

उन्नाव व जम्मू कश्मीर घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद,14 अप्रैल: यूपी के उन्नाव में नाबालिग से भाजपा विधायक द्वारा दुष्कर्म किए जाने व जम्मू कश्मीर के कठुआ महिला व उसकी बेटी के साथ बर्बरतापूर्वक बलात्कार की घटनाओं के विरोध में फरीदाबाद कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद बिलाल के नेतृत्व में बीती रात कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया। यह कैंडल मार्च बीके चौक से आरंभ होकर हार्डवेयर चौक तक निकाला गया, जिसमें कांग्रेसियों के साथ-साथ सैकड़ों आम लोगों ने भी हिस्सा लेकर इस अमानवीय घटना की घोर निंदा की। कैंडल मार्च में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मोहम्मद बिलाल ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल कायम है, भाजपा सरकार लोगों को भय-भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने में पूरी तरह असफल हो रही है। हालात ऐसे हो गए है कि महिला, बेटियां व छोटी-छोटी बच्चियां भी भाजपा सरकार में कतई सुरक्षित नहीं है। वहीं पूर्व विधायक आनंद कौशिक व प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने संयुक्त रुप से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के चार वर्षाे के कार्यकाल के दौरान देशभर में महिला उत्पीडऩ के मामले में एकाएक बढ़ोतरी होना सरकार की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाते है परंतु इसके बावजूद भाजपाई विकास का झूठा प्रचार प्रसार करके लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि यूपी में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही न किया जाना योगी व मोदी सरकार की नीति व नीयत को उजागर करता है। हरियाणा में कानून व्यवस्था के हालत बद से बदत्तर है, यहां भी महिलाओं के साथ अपराध निरंतर बढ़ रहे है।
इस मौके पर कांगे्रसी टीम ने सरकार को चेतातेे हुए कहा कि इन दोनों ही मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेसी कार्यकर्ता जनआंदोलन चलाकर सरकार की ईट से ईट बजा देगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ० एस.एल. शर्मा, सत्यवीर डागर, ज्ञानचंद आहुजा, अनीशपाल, ललित भड़ाना, नरेश गोदारा, रेनू चौहान, सीमा जैन, सुनीता फागना, नीरज गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, डॉ० सौरभ शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, संजय सैफी, डॉ० धर्मदेव आर्य, जितेंद्र चंदेलिया, अशोक रावल, संजय सोलंकी, मोहम्मद नौशाद, के.सी. शर्मा, ईश्वर कौशिक, राजेश तेवतिया एडवोकेट, अजय सक्सेना, कृपाल वाल्मीकि, रंजीत रावल, विजय कौशिक, सूरजपाल भूरा, रतिराम पाहट, रामजीलाल, गोविंदराम कौशिक, विकास कौशिक, मुकेश गुप्ता, सुरेश अधाना, कमल चंदीला, टीकम सिंह, मनोज अग्रवाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 10वीं का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Metro Plus

जैसे देश बदल रहा है वैसे ही फरीदाबाद बदल रहा है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

एडवांस कॉलेज में 5 व 6 अक्टूबर को धूम-धड़ाका

Metro Plus