Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा समर्थित विधायक व हरे-भरे क्षेत्र की महिला नेत्री की रंगरलियों ने मचाया तूफान

चटकारे लेकर सुनी जा रही है भाजपा समर्थित विधायक व हरे-भरे क्षेत्र की महिला नेत्री की रंगरलियों की मस्ती भरी कहानी
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़,15 अप्रैल: हाथी पे होके सवार चला रे, मैं तो अपनी महबुबा के पास चला रे। यह लाइनें भाजपा समर्थित प्रदेश के एक विपक्षी दल के एक ऐसे विधायक पर सटीक बैठ रही हैं जिसकी अपनी ही बिरादरी की एक महिला नेत्री के साथ रंगरलियां मनाते देखे जाने की चर्चाओं ने आजकल प्रदेश में राजनैतिक माहौल गर्मा रखा है। राजनेताओं से लेकर विपक्षी पार्टियों के पास अब इस मुद्दे को लेकर तरह-तरह की बातें बनाने को लेकर एक अच्छा खासा मौका घर बैठे बिठाए मिल गया है। लोग खासकर नेतागण विधायक व हरे-भरे क्षेत्र की महिला नेत्री की इस रंगरलियों की कहानी को चटकारे लेकर एक-दुसरे से शेयर करने में लगे हैं। मजेदार बात तो यह है कि सोशल मीडिया पर यह सारी कहानी वायरल कर इन चर्चाओं को जन्म किसी ओर ने नहीं बल्कि विधायक के ही खास समर्थकों ने दिया है। विधायक प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री का खासमखास बताया जाता है जिस मंत्री की आजकल अपने गुरू नेताजी से पटरी नहीं खा रही है जिस कारण वो भी अक्सर चर्चाओं में रहता है।
बताते हैं कि रंगीनमिजाज किस्म के उक्त विधायक का एक समर्थक मर्डर के केस में फंसे अपने भांजे के सिफारिश को लेकर तीन-चार दिन पहले सुबह-सुबह करीब सात-आठ बजे चंडीगढ़ स्थित आरोपी विधायक के फ्लैट पर गया था जहां उसका गनमैन दरवाजे पर बाहर खड़ा था। चूंकि समर्थक विधायक का खासमखास था इसलिए वह सीधे ही बेरोकटोक फ्लैट में अंदर घुस गया। बताया जा रहा है कि विधायक तौलिया पहने बाहर आया और पीछे-पीछे एक सुंदर सी कमसीन सी महिला नेत्री भी अपने बालों को बांधते/ संवारते हुए बाहर आ गई। बताते हैं कि वहीं विधायक महोदय ने अपने भांजे की सिफारिश करने आए अपने समर्थक की मदद करने की बजाए उसको उल्टे ही खरी खोटी सुना दी जिससे समर्थक तिलमिला गया। उसने विधायक के फ्लैट से बाहर आकर सारी बातें अपने एक रिस्तेदार दोस्त को बताई जिस पर उस उस दोस्त ने व्हटसअप पर उस महिला नेत्री की फोटो भेजकर उसकी पहचान करवाई तो वो वहीं महिला नेत्री निकली। इसके बाद यह सारी कहानी फेसबुक व व्हटसअप के माध्यम से वायरल हो गई और लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे।
मामले की गंभीरता और अपनी बदनामी होती देख विधायक ने जैसे-तैसे फेसबुक पर से अपनी कहानी को डिलीट तो करवा दिया लेकिन मुद्दा जब तक लोगों की जुबान पर चढ़ चुका था। इस मामले में अपनी बदनामी होती देख विधायक अपनी ने सारी सीमाएं लांघते हुए उक्त कहानी को वायरल करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अभ्रद व भद्दी भाषा में गालियां बकनी शुरू कर दी जो ओडियो रिकार्डिंग भी कि मार्किट में वायरल हो गई।
जिस तरह से लोग विधायक व उसकी प्रेमिका की कहानी और रंगीन मिजाजी की कहानी को चुस्की लेकर एक दूसरे को सुना रहे हैं, उसने ऐसे विधायकों की पोल एक बार फिर से जनता के सामने खोल कर रख दी है।

विधायक के समर्थकों द्वारा फैलाई गई इस कहानी के आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो विधायक और महिला नेत्री या फिर इनके समर्थक जाने, लेकिन लोग रंगीनमिजाजी की इस मस्त कहानी का जिस तरीके से चटकारे लेकर पूरा आनंद ले रहे हैं उसने तूफान मचा रखा है।

ऐसा भी नहीं है कि राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है। अक्सर राजनीति में थोड़े बहुत दिनों में राजनेताओं व अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले अय्याशी के कारनामें उजागर होते रहते हैं। मैट्रो प्लस के पास ऐसे ना जाने कितने किस्से है जिनसे वो आपको अब तक अवगत कराता आया है और अब इस मामले को भी एक-दो दिन में खुलकर उजागर करेगा।

-मामले की विस्तृत जानकारी से हमको जल्द ही अवगत कराएंगे।
-क्रमश:

Married couple hygienic hair removal procedure in family bathroom together with wet shaving man cartoon vector illustration

Related posts

हेपेटाइटिस-डे: समय पर ईलाज ना कराने से जानलेवा भी साबित हो सकता है हेपेटाइटिस!

Metro Plus

kundan Green Valley स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus

तिगांव विधानसभा को सीएम ने दिया 150 करोड़ का नायाब तोहफा

Metro Plus