Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

आज यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे मोदी, पहले स्वीडन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद,16 अप्रैल: नरेंद्र मोदी आज अपनी यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे। अपनी 6 दिनों की यात्रा पर प्रधानमंत्री स्वीडन और ब्रिटेन का दौरा करेंगे। ये यात्रा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी। अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय संबंधो को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे इसके अवाला मोदी राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेंगे। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि वह व्यापार निवेश और स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी गहरा बनाने को लेकर आशान्वित हैं। मोदी ने फेसबुक पर लिखा कि भारत और स्वीडन के बीच दोस्ताना रिश्ता है। हमारी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों तथा खुले समावेशी एवं नियमों की बुनियाद पर टिकी वैश्विक व्यवस्था के प्रति कटिबद्धता पर आधारित है। स्वीडन हमारे विकास पहलों में एक मूल्यवान साझेदार है।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडू ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के आपसी संबंधों को और गहरा बनाने पर चर्चा होगी। जिसमें मुख्य विषय प्रौद्योगिकी होगा। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के प्रथम पड़ाव में स्वीडन जाएंगे। जो तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। स्वीडन यात्रा के दौरान मोदी द्विपक्षीय वार्ता करने के साथ प्रथम भारत-नोर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुब्रता भट्टाचार्य ने बताया कि इस सम्मेलन का सह-आयोजन भारत और स्वीडन ने किया है। इस सम्मेलन में सभी नॉर्डिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें डेनमार्क,फिनलैंड आइसलैंड,नॉर्वे तथा स्वीडन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे। मोदी 16-17 अप्रैल को दो दिन की स्वीडन यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को शाम को स्टॉक होम पहुंचेंगे। 17 अप्रैल को वह कई बैठकों में शामिल होंगे। भारत-नॉर्डिक सम्मेलन के इतर मोदी की डेनमाक,फिनलैंड,आइसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रिटेन जाएंगे। यहां प्रिंस चाल्र्स और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साथ-साथ आयुर्वेद पर लगाई गई एक प्रदर्शनी को भी देखेंगे।
मोदी का वहां कुछ संस्थान जाने का भी कार्यक्रम है।अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी ब्रिटिश समकक्ष थेरेसा मे से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 अप्रैल को लंदन-भारत की बात सबके साथ् शीर्षक से एक परिचित सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें 53 सदस्य राष्ट्र अवसरों और चुनौतियों,लोकतंत्र और शांति तथा समृद्धि को आगे बढ़ाने के बारे में सांझा रुख तय करेंगे। यह शिखर सम्मेलन पहली बार विंडसर कैसल में होगा


Related posts

गौरव चौधरी ने कहा, झुग्गीवासियों का पुनर्वास किया जाए

Metro Plus

रिस्रैक्शन 2017 के आखिरी दिन स्टार नाइट में फरहान लाइव ने मचाई धूम

Metro Plus

निजी स्कूलों में चल रही Online Classes को अभिभावकों ने सराहा: नरेंद्र परमार

Metro Plus