कांग्रेसी नेता के भतीजों ने गुंडों के साथ मिलकर दिन दिहाड़े रिवाल्वर तान की जमकर धुनाई
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,16 अप्रैल: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का पिछले दिनों ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में प्रदेश के उद्योगमंत्री विपुल गोयल समर्थक व्यापारी अनिल सिंगला को स्वागत करना इतना भारी पड़ गया है कि उनकी जान भी जोखिम में आ गई। भाजपा के शीर्ष नेता के स्वागत से नाराज एक कांग्रेस नेता के भतीजों ने उक्त व्यापारी पर दिन-दिहाड़े लाठी-डंडों से हमला कर न केवल उनको जान से मारने की कोशिश की बल्कि उनकी कनपटी पर सरेआम रिवाल्वर रख भविष्य में देख लेने की धमकी दी। गुंडों द्वारा व्यापारी पर किए जा रहे जानलेवा हमले को देखते हुए वहां भीड़ एकत्र हो गई, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। गुंडों द्वारा सरेआम व्यापारी की पिटाई से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद ने कांग्रेसी नेता के दो भतीजों सहित आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 506, 34, 25/27/59 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन समाचार लिखे जाने के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद निवासी अनिल सिंगला पुत्र श्री नंदकिशोर रविवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्किट स्थित अपनी किरयाने की शिकायत पर बैठे थे कि दोपहर करीब दो बजे शहर के एक कांग्रेसी नेता के भतीजे करण सिंगला व गौरव सिंगला अपने आठ अन्य साथियों के साथ हम-मशविरा हो दुकान पर आ धमके। इस दौरान हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडे व बेसवॉल लिए हुए थे। हमलावरों ने दुकान पर पहुंचते ही ही दुकान मालिक अनिल सिंगला की पिटाई शुरु कर दी और बेसबॉल से जोरदार वार किया, जिसे बचा लिया, जो काउंटर पर पड़ा। उसके बाद फिर से उन्होंने उस पर वार किया, जिसके बाद पास बैठे ललित सिंगला नामक युवक ने अनिल सिंगला को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने ललित पर भी ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। इसी दौरान गौरव सिंगला ने करण सिंगला को तुरंत रिवाल्वर निकाल अनिल सिंगला का काम ही खत्म कर दे, उसके बाद करण ने अपनी रिवाल्वर निकालकर तान दी और अनिल सिंगला के बाए हाथ पर रिवाल्वर के बट से जोरदार चोट पहुंचाई। इतने में वहां पर भीड़ इकट़ठी हो गई। भीड इकट़ठी देख हमलावरों से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। लेकिन जाते-जाते करण सिंगला व गौरव सिंगला ने रिवाल्वर हाथों में तान यह कहते हुए चले गए आज तो तू बच गया है, भविष्य में तुझे नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि तूने भाजपा नेता अनिल जैन को माला पहनाकर हमारे चाचा की राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया है। इस हमले में अनिल सिंगला के सारे कपडे फाड़ दिए वहीं उनके शरीर पर कई जगह गुम चोट आई है और उनके साथी ललित के हाथ की उंगलियां में गहरी चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना तुरंत ओल्ड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया है।