Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

2019 की पटकथा बनेगी जन-आक्रोश रैली: सुमित गौड़

रैली को लेकर सुमित गौड़ ने सौंपी निष्ठावान साथियों को जिम्मेवारियां
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 27 अप्रैल: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित होने वाली ‘जन-आक्रोश रैलीÓ की सफलता को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ विधानसभा की दर्जनों कॉलोनियों व स्लम बस्तियों में जाकर जनसंपर्क करके लोगों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान सुमित गौड़ ने रैली के संदर्भ में कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां भी सौंपी। जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभाओं में सैकड़ों महिला-पुरुषों व बुजुर्गाे ने हाथ उठाकर सुमित गौड़ को विश्वास दिलाया कि वह पूरे जोश-खरोश और गाजे-बाजे के साथ दिल्ली कूच करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ मुख्यरुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, समाजसेवी सरदार कुलबीर सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, चौधरी मगनवीर सौरोत, एडवोकेट राजेश तेवतिया, हितेंद्र निरवाल, विष्णु ठाकुर, दीपक शर्मा, देवेंद्र, ओमपाल शर्मा, अनूप भाटी, दिलीप कश्यप आदि उपस्थित थे। सभाओं को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है, चुनावों से पूर्व पार्टी ने जो वायदे किए, सत्ता में आने के बाद उन सभी वायदों को भूल गई। आज भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है, वह बेशक व्यापारी हो, किसान हो, कर्मचारी हो, आज दो जून की रोटी का प्रबंध करना भी आम आदमी के लिए मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चार वर्षाे के दौरान केवल जुमले सुनाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है, अब लोग देश व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन चाहते है इसलिए लोगों का सरकार के प्रति बढ़ते आक्रोश को लेकर इस जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया और यह रैली देशभर में अब तक आयोजित हुई सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ेगी क्योंकि जनता जहां देश में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री एवं हरियाणा में डॉ० अशोक तंवर को मुख्यमंत्री के विकल्प के रुप में देख रही है।
सुमित गौड़ ने कहा कि रैली को लेकर हरियाणा सहित पूरे फरीदाबाद जिले के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और हरियाणा से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ० अशोक तंवर के नेतृत्व में लाखों लोग रैली में शामिल होंगे। वहीं फरीदाबाद से भी हजारों लोग दल-बल के साथ रैली में भाग लेकर 2019 के लिए लिखी जाने वाली पटकथा का गवाह बनेंगे।


Related posts

101 रुपये की लगन भेजकर फिजूलखर्ची रोकने का दिया संदेश

Metro Plus

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र मनीष नरवाल ने पैराओलम्पिक में गोल्ड जीतकर बढ़ाया देश का गौरव।

Metro Plus

Manav Rachna में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा लेंगे

Metro Plus