Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब ने धूमधाम से मनाया नववर्ष का कार्यक्रम

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 29 दिसम्बर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन द्वारा अपने क्लब का नववर्ष का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होटल एट्रियम में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्लब की सुनीता सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों को तम्बोला और फॉरच्यून व्हील आदि गेम्स कराए जिसका सभी ने आनन्द लिया। इन गेम्स के विजेताओं को आकर्षक उपहार भी गिफ्ट स्वरूप दिए गए। गीत-संगीत की इस महफिल में क्लब के सभी सदस्यों ने नाच-गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा आकर्षक फोटोग्राफी भी की गई। इस अवसर पर एनएच-1 स्थित मेडिचैक अस्पताल के चेयरमैन डा०सुमित वर्मा तथा उद्योगपति आनन्द जैन ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
नववर्ष के इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रधान एसपी सिंह, सचिव सुभाष जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सुरेश चंद्र, विजय जिंदल, नवीन गुप्ता, डा०एसके गोयल, महेंद्र बब्बर, महेंद्र सर्राफ, हरीश मित्तल, सतीश गुप्ता, अरूण शर्मा, पीके गोयल, विनय बंसल, पवन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, ज्योति तनेजा, एनएस यादव, संजय गोयल, विजय गांधी, अजय गुप्ता, योगेश अग्रवाल सहित नेन्सी बब्बर, रिचा गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, ऊषा चंद्र, मंजू सर्राफ, मंजू बंसल, अनिता मित्तल, सरोज जैन, सरला यादव, वंदना गांधी, साधना गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल, तरूणा अग्रवाल आदि विशेष तौर पर मौजूद थे। IMG-20141229-WA0071IMG-20141229-WA007610891473_1528074440802597_1162965985281838205_n

IMG-20141229-WA0053

IMG-20141229-WA0056

IMG-20141229-WA0057

IMG-20141229-WA0058

IMG-20141229-WA0061

IMG-20141229-WA0062

IMG-20141229-WA0063

IMG-20141229-WA0064

IMG-20141229-WA0066

IMG-20141229-WA0067

IMG-20141229-WA0068

IMG-20141229-WA0069

IMG-20141229-WA0070

IMG-20141229-WA0071

IMG-20141229-WA0072

IMG-20141229-WA0073

IMG-20141229-WA0079

IMG-20141229-WA0081

1506807_1528074577469250_5593016060233586546_n


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल में जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ

Metro Plus

पार्षद दीपक चौधरी ने शहर में बढ़ रहे अपराधों से पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी को अवगत कराया

Metro Plus

संत निरंकारी मिशन कोरोना जैसी विश्व आपदा में मानवता की सेवा में जुटा

Metro Plus