Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा के झूठ के तंबू उखाड़ देगी जन आक्रोश रैली: लखन सिंगला

कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने राहुल गांधी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 अप्रैल: भाजपा के शासन में आज व्यापारी से लेकर कर्मचारी, कामगार से लेकर सरकारी कर्मचारी तक दलित वंचित वर्ग और किसान मजदूर सभी परेशान हैं। लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन पीएम और सीएम को शोबाजी से फुर्सत नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। नई दिल्ली में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली भाजपा के बनाए किलों को ढहा देगी और भाजपा के झूठ के तंबू उखड़ जाएंगे।
फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने रैली के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देते हुए कही। सिंगला ने कहा कि आजादी के बाद देश ने इतना झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा। यहां देश में किसान, मजदूर और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन पीएम विदेशी दौरे पर ही रहते हैं। वह केवल चुनाव के समय देश में लौटते हैं और लोगों को जुमलेबाजी में फंसाकर वापिस विदेश चले जाते हैं। सिंगला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे वह देश के पर्यटन मंत्री हों। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसके नतीजे कर्नाटक विधानसभा चुनावों से आने शुरू हो जाएंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कार्यकर्ताओं को रैली तक पहुंचने की व्यवस्था सौंपी। उन्होंने कहा कि देश को नोटबंदी, जीएसटी और धार्मिक एवं जातीय उन्माद में फंसाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के झूठ के किले अब ढहने लगे हैं। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में जनता अपना आक्रोश दिखाने के लिए तैयार है और इस रैली में जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोलेंगे तो भाजपा के झूठ के तंबू उखड़ जाएंगे।
इस बैठक में पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, युवा कांग्रेस फरीदाबाद ब्लॉक प्रेसीडेंट नितिन सिंगला, युवा कांग्रेस ब्लॉक तिगांव प्रेसीडेंट अनिल चेची, राजबीर हुड्डा, सूरज डेढ़ा, एके सिंह, सतबीर रावत, नवीन रावत, युनूस मलिक, तौकीर खान, अताउल्ला खान, रणबीर नागर, राजेश ठाकुर, ललित शर्मा, संदीप वर्मा, शिव शंकर भारद्वाज, सतीश ठाकुर, ओमबीर भाटी, आदित्य हुड्डा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।


Related posts

Energy Conservation in DLF Industrial Area : J.P. Malhotra

Metro Plus

एक खूबसूरत त्यौहार है…#छठ महापर्व

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में यौन उत्पीडऩ से जुड़े मुद्दों पर विद्यार्थियों ने की खुलकर चर्चा

Metro Plus