Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के बच्चो का जेईई मैन्स शानदार प्रदर्शन

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 मई: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मैन्स में शानदार प्रदर्शन किया। कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों में सौरभ यादव, अमन गर्ग, भारत शर्मा ने परीक्षा उत्त्तरीण की।
इस मौके पर कुंदन स्कूल के निर्देशक भारत भूषण शर्मा ने इस सफलता के लिए स्कूल की उप-निर्देशिका कमल अरोड़ा, समस्त स्टाफ , अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
इस अवसर पर भारत भूषण शर्मा ने बताया की कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की और से बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए खेलकूद, विविद प्रतियोगिताओं और पढ़ाई में संतुलन स्थापित करने पर पूरा ध्यान देता है। इसलिए स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र मे उत्कृस्ट प्रदर्शन कर रहे है ।


Related posts

अब शहरवासी स्वच्छता के बारे में दे सकते है अपना फीडबैक! जानें कैसे?

Metro Plus

लोगों को लूट से बचाने के लिए प्राईवेट हॉस्पिटलों के बाहर लगे इलाज की रेट लिस्ट, संजीव कौशल ने दिए आदेश।

Metro Plus

पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

Metro Plus