Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मौर्य महासभा महिला विंग ने दिव्यांगों को स्टेशनरी वितरित की

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 मई: अखिल भारतीय मौर्य महासभा महिला विंग हरियाणा इकाई एवं मानव सेवा दल के द्वारा चेतना वेलफेयर सोसाइटी संजय कालोनी में 200 दिव्यांग विद्यार्थियों को स्कूल बैग, खेल का सामान, स्टेशनरी, बिस्कुट, टॉफी आदि का वितरण किया। महिला प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मौर्य ने कहा कि दिव्यांगों की मदद करना सच्ची सेवा है।
महासचिव गीता मौर्य, सचिव नीलम मौर्य, इंदू मौर्य, अंजली सैनी, दीपा कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल, मालाओं से स्वागत किया। मंच संचालन महासचिव संजीव कुशवाहा ने किया। समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ०आशीष मौर्य, सुरेन्द्र शर्मा, बबली, प्रदीप गुप्ता, नवीन चौधरी, विनोद कुमार, सचिन तंवर, आर.डी शर्मा, मनीष शर्मा, जगजीत कौर, राजकुमार मामोरिया, महेन्द्र पाठक, अतुल सचदेवा, अमरजीत कुशवाहा डोली चौधरी, आदि उपस्थित रहे।



Related posts

Azzurra Pharmaconutrition को नवाजा गया Indian Brands of the Year-2019 के Certificate से

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने डीएवी कॉलेज लगाया रक्तदान शिविर, 134 यूनिट रक्त एकत्रित

Metro Plus

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में हरियाणा की जनता को धोखा दिया: विकास चौधरी

Metro Plus