Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सामाजिक विकास मंच ने सुमित गौड़ के कार्यालय पर मनाया 5वां स्थापना दिवस

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 मई: सामाजिक विकास मंच फरीदाबाद का 5वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह सेक्टर-10 स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर सादगी पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में डा० सन्नी डेहनवाल, सुमित गौड़, गुलशन बगगा, ओ.पी.धामा, विश्वनाथ जी, उदय नारायण बैंसला, कर्मवीर रंगा आदि मौजूद थे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संरक्षक राम जी लाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष अशोक रावल ने आगुंतकों का स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने सर्वप्रथम भारत के संविधान निर्माता डा० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने दलितों व पिछड़ों वर्गाे के जीवन उत्थान के लिए जो कार्य किए है, उसके लिए वह सदैव उनके दिलों में जिंदा रहेेंगे और सर्व समाज का व्यक्ति उन्हें सदैव मान-सम्मान देता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज जरुरत है कि हम सभी को जातिवाद खत्म करके एकजुट होना चाहिए और समाज को बांटने वाली ताकतों का मिलकर मुकाबला करना चाहिए।
कार्यक्रम में मंच द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर अनिल कुमार, के.एल. सागर, डेलचंद, कृपाल वाल्मीकि, अशोक कीर, ताराचंद गौतम, राजवीर गौतम, नीरज डेहनवाल, ईश्वर सिंह, अतर सिंह, विमल त्रिवेदी, राजेंद्र सिंह, देशराज, शिवचरण, चरण सिंह, डा० सुनील कुमार आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामाजिक विकास मंच के उपाध्यक्ष फतेह सिंह डांगी, महाासचिव जय सिंह सागर, कोषाध्यक्ष वासुदेव सुमन, सलाहकार राजेंद्र सिंह, सचिव विजय कुमार, ऑडिटर अजय कुमार, अनिल कुमार, जगदीश सैनी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

मनोहर सरकार ने किया HCS अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त! जानें क्यों?

Metro Plus

पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए DCP डॉ. अर्पित जैन को भेंट की इम्यूनिटी बूस्टिंग किट।

Metro Plus

ADC अपराजिता डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में महिला विरूद्व अपराध को लेकर खुलकर बोली।

Metro Plus