Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

बच्चों को भविष्य के हिसाब से तैयार करें, शिक्षक अभिभावक : लखन सिंगला

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 मई: हमारे छात्र भारत के भविष्य निर्माता हैं। यह बात शिक्षक अभिभावक और छात्र स्वयं भी ठीक से समझकर आगे की तैयारी करें। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने एन.वी.एम पब्लिक स्कूल के 20वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-19 स्थित अग्रसेन भवन में किया गया।
एन.वी.एम स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत दीपशिखा प्रज्जवलन के बाद विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का स्कूल प्रबंधन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सिंगला ने कहा कि बच्चे हमारे घर परिवार और देश समाज का भविष्य होते हैं।
इसलिए हमें उन्हें इसी हिसाब से तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय और अधिक प्रतियोगिता वाला होगा। ऐसे में संस्कारों के लिए समय कम बचेगा और लोग केवल प्रतियोगिता में लगे दिखाई देंगे। लेकिन जो संस्कारी होगा उसकी जीत सकारात्मक ही होगी। संस्कारी व्यक्ति समाज के हिसाब से अपना हर कार्य करेगा। वह समाज के लिए जीत हासिल करेगा जिससे समाज को लाभ मिलेगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल देने के लिए बधाई दी और अभिभावकों से राय लेते हुए निरंतर शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने की बात कही। लखन कुमार सिंगला ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों को संस्कार भी सिखाया जाएगा। तो वह दिन दूर नहीं जब भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा। इसके लिए बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को मिलकर ही कार्य करना होगा।
इस अवसर पर ठेकेदार गिर राज शर्मा, एन.वी.एम पब्लिक स्कूल के संस्थापक सुभाष शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, अनिल मित्तल, राजेंद्र भाटी, रोहित अरोड़ा, जीडी गौड, एस.एन गर्ग, डा० प्रतीक शर्मा, प्रिंसिपल मंजूजी, आशा शर्मा, दीपक शर्मा, ऋतिक कौशिक, बेबी अग्रवाल, आकाश गुप्ता, कुणाल गर्ग आदि मौजूद थे। फोटो सेक्टर- 19 स्थित अग्रसेन भवन में एन.वी.एम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव की शुरुआत करवाते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला शामिल थे।


Related posts

मोदी ने किया 13.875 किलोमीटर लम्बी मैट्रो रेल लाइन का उद्घाटन

Metro Plus

मानव सेवा समिति के चेयरमैन अरुण बजाज ने जयहिन्द सेवा दल को जरूरतमंदों की सहायतार्थ एम्बुलेंस देने की घोषणा की

Metro Plus

विकास एवं उन्नति के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा: विपुल गोयल

Metro Plus