Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भाटिया सेवक समाज द्वारा नि:शुल्क आखों की जांच एवं आप्रेशन कैम्प लगाया गया

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना कि रिपोर्ट
फरीदाबाद , 8 मई :भाटिया सेवक समाज रजि द्वारा संचालित नि:शुल्क आखों की जांच एवं आप्रेशन कैम्प व क्यूआरजी अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग की जांच शिविर का आयोजन 1-डी ब्लाक पार्क, नजदीक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद में किया गया। यह जानकारी देते हुए भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि इस शिविर में लगभग 260 मरीजों की विभिन्न रोगो की जांच की गयी। जिसमें 100 मरीजों की आंखों की जांच की गई और भाटिया सेवक समाज द्वारा 60 मरीजों को चश्मे व नि:शुल्क दवाईया भी मुहैया करायी गई।
इस शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा विशेष रूप से उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर सुमन बाला ने शिरकत की।
इस अवसर पर मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि इस शिविर में 10 लोगों को आंखों के आप्रेशन के लिए चुना गया है। जिनका आप्रेशन भाटिया सेवक समाज द्वारा नि:शुल्क करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाटिया सेवक समाज का मुख्य ध्येय समाज सेवा में लीन रहना है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क आंखो की जांच व आप्रेशन कैम्प का आयोजन हम समय-समय पर करते है। ताकि उन लोगों की आंखों को नुकसान ना पहुंचे जोकि किन्ही कारणो से अपनी आंखो का ईलाज कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने साथ ही भाटिया सेवक समाज इन लोगों को आंखो के चश्मे व दवाईयां भी नि:शुलक वितरित करता है। इस अवसर पर क्यूआरजी अस्पताल के डॉक्टरो की टीम ने आए हुए मरीजों की जांच की।
इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, महेन्द्र नागपाल समाजसेवी, अजय नाथ समाजसेवी, गुलशन भाटिया, जीत सिंह भाटिया , दर्शन भाटिया रैडक्रास मोटीवेटर, उजाला मित्र ग्रुप के प्रेम बांगा, बब्बू भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, आई.पी.सिंह, लोचन भाटिया प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद (बिरादरी समर्थित) , बहादुर सिंह सब्बरवाल, पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी, राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, दिनेश कपूर, वेद भाटिया मामा, हरीश रतरा, प्रदीप खत्री, सरदार उजागर सिंह रतरा, तेजवंत सिंह बिट्टू, संजय भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, मनोहर खत्री, कवंल खत्री, पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर रेनू भाटिया, आनंद कांत भाटिया, जगदीश भाटिया, राधेश्याम भाटिया, राजन मुथरेजा, डॉ० सुरेश अरोड़ा, डॉ० राजीव चौधरी, प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, हरीश भाटिया फर्नीचर, राजेश भाटिया नोवा प्लास, अजय भाटिया, राजू ज्ञान, संजीव ग्रोवर, अनुराधा, नीलम, विजय रावत, रेखा रावत, गरिमा भाटिया, अजंलि भाटिया, सरिता भाटिया, आरती मनोचा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Related posts

सांसे मुहीम पर्यावरण के क्षेत्र में कर रही है सराहनीय कार्य: जितेंद्र यादव

Metro Plus

चीनी मिल कर्मचारियों को तोफा योगयता अनुसार किया जाएगा सहकारिता विभाग में समायोजित

Metro Plus

बाटा रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत एवं शुद्धिकरण का काम शुरू

Metro Plus