Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कर्नाटक में भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या : मोहम्मद बिलाल

जिले के कांग्रेसियों की बैठक सम्पन्न, किया निंदा प्रस्ताव पारित
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 मई: जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक आज सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल द्वारा की गई। बैठक में कर्नाटक में भाजपा द्वारा अनैतिक तरीके से मुख्यमंत्री की शपथ लेने की कटु शब्दों में निंदा की गई। सभी कांग्रेसियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए इसका जमकर विरोध किया। कांग्रेसियों ने एकजुट होकर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कर्नाटक में भाजपा के इस अलोकतांत्रिक कृत्य के खिलाफ शुक्रवार सुबह 10 बजे सभी कांग्रेसी सेक्टर-12 जिला सचिवालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल ने कहा कि सत्ता के लिए भाजपा ने साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाते हुए अनैतिक कार्य करने भी शुरु कर दिए है। आज जिस प्रकार से येदिुरप्पा ने मुख्यमंत्री की शपथ ली है, उसने साबित कर दिया कि भाजपा को सत्ता की किस कद्र भूख है। उन्होंने कहा कि जब गोवा और मणिपुर में कांग्रेस ज्यादा सीटें लेकर आई थी तो वहां उन्हें सरकार बनाने के लिए क्यों आमंत्रित नहीं किया और यहां भी जब कांग्रेस और जेडीएस मिलकर बहुमत साबित कर रहे है, उसके बावजूद उनकी अनदेखी की जाती है, यह सरासर लोकतंत्र की हत्या और जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कृत्य से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष है और कल वह विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष जाहिर करेंगे।
बैठक में पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सत्यवीर डागर, डा. एस.एल. शर्मा, नरेश गोदारा, अनीशपाल, महेंद्र शर्मा, ललित भड़ाना, हरजीत सिंह सेवक, डा. धर्मदेव आर्य, अशोक रावल, संजय सोलंकी, अजय सक्सेना, डा. सौरभव शर्मा,राकेश शर्मा, नरेश, मनोज अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, केसी शर्मा, एमके शर्मा, सहीराम रावत, सीमा रावत, रेनू चौहान, कृपाल सिंह, हाजी समसुद्दीन, गीता सहित अनेकों कांग्रेसीगण मौजूद थे।


Related posts

देश की जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है और करती है उनका अनुसरण: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

विकास चौधरी ने आशा वर्करों के साथ मनाई स्व० इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

Metro Plus

मानव सेवा समिति के चेयरमैन अरुण बजाज ने जयहिन्द सेवा दल को जरूरतमंदों की सहायतार्थ एम्बुलेंस देने की घोषणा की

Metro Plus