Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

चिलचिलाती धूप में बैठे हड़ताली कर्मचारियों को धर्मबीर भड़ाना ने पिलाया शरबत

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 मई: अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे निगम कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना ने राहत पहुंचाते हुए शरबत पिलाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ होते हैं और इनकी मांगे जायज हैं। सरकार को चाहिए इनसे बात करे और इनकी जायज मांगों का समाधान करे, ताकि तपती धूम में पिछले 10 दिन से बैठे ये कर्मचारी काम पर वापिस लौट सकें।
इस मौके पर भड़ाना ने कहा कि जब तक नगर-निगम कर्मचारी काम पर नही लौटेंगे, आम आदमी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी। ऐसी तपती गर्मी में जहां एक तरफ नगर निगम कर्मचारी सड़कों पर उतरे हुए हैं, वहीं पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हुई पड़ी है। ऐसी तपती गर्मी में चिलचिलाती धूप में बैठे सफाई कर्मचारियों को धर्मबीर भड़ाना ने अपने समर्थकों के साथ जाकर ठंडा शरबत पिलाया और उनको भरोसा दिलाया कि वो प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कर्मचारियों को समान काम के आधार पर समान वेतन, न्यूनतम वेतनमान 1500 रुपए आदि मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो देश के प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, मगर आप खुद देख सकते हैं कि किस प्रकार से प्रदेश की सफाई व्यवस्था को भाजपा सरकार की हठधर्मिता ने चौपट कर रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ही प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं, मोदी के स्वच्छता अभियान को पूरी तरह फेल करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।
इस अवसर पर पार्टी के संगठन मंत्री सुनील ग्रोवर एवं उपाध्यक्ष राजूद्दीन ने नगरपालिका कर्मचारियों की जायज मांगों के वो साथ हैं, और जो भी संभव मदद उनसे बन पड़ेगी, वो उससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और वो उनका हक दिलाकर रहेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ आप नेता राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, विनोद भाटी, माधव झा, मनोरंजन झा, मंजीत सैनी, ब्रह्म कल्याणपुरी, अमित त्यागी, अमित शर्मा, नइमुद्दीन खान, मनोज बडख़ल आदि ने हड़ताली कर्मचारियों को मीठा पानी पिलाया।


Related posts

डिलाईट अरावली व्यू के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को भेजे जा रहे हैं दो-दो करोड़ रुपए की मानहानि के नोटिस

Metro Plus

अभी और लटक सकते है MCF इलेक्शन

Metro Plus

कांग्रेसी नेता राकेश तंवर करेंगे पृथला पुल का शुभारंभ।

Metro Plus