Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कर्नाटक के जनादेश का भाजपा ने अपमान किया, ढाई दिन में गिरी सरकार: विकास चौधरी

कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लड्डू बांटकर खुशी जताई
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 मई: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने अपने कार्यालय पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने जनादेश का अपमान किया है। भाजपा की भ्रष्ट व असंवैधानिक चेष्टा को न्यायपालिका ने कुचल डाला। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का यह चेहरा आज से 16 साल पहले भी सामने आया था, जब भाजपा अध्यक्ष और उनके कैबिनेट मंत्री नोट लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे।
भाजपा ने कर्नाटक में कांग्रेस.जेडीएस विधायकों को खरीदने की हरसंभव कोशिश की लेकिन ईमानदार व्यक्तित्व वाले विधायकों ने हर लालच को ठुकरा दिया। सत्ता लालसा में अंधी हो चुकी भाजपा का संविधान और लोकतंत्र विरोधी चेहरा सबके सामने आया है। भाजपा ने अपनी तमाम आसुरी शक्तियों का प्रयोग किया लेकिन इसके बावजूद सरकार महज ढाई दिन में ही गिर गई। भाजपा सीएम को राष्ट्रीय गान से पहले ही त्यागपत्र देना पड़ा। भाजपा ने इसी तरह बिहार, गोवा समेत चार राज्यों में संविधान को ताक पर रखकर भ्रष्ट आचार के जरिए अपनी सरकार बनाई।
इस मौके पर विकास चौधरी के साथ प्रदीप धारीवाल, सोनू यादव, ईदरीश खान, नित्ता पहलवान, अमित अरोड़ा, धीरज नागर, सोनू मलिक, योगेश शर्मा, रोहताश शर्मा, आशीष सिंह, सोनू बडग़ुर्जर, रोहित मलिक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने कांग्रेस की जीत पर एक दूसरे को बधाईयां दी।


Related posts

Manav Rachna यूनिवर्सिटी में सस्टेनेथॉन लीप हब चैलेंज का हुआ आयोजन

Metro Plus

स्व. नरेंद्र अग्रवाल मानव सेवा, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Delhi Scholars International School द्वारा धूमधाम से मनाया गया Annual Function

Metro Plus