Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

भारत विकास परिषद् ने महिला सुरक्षा एवं बेटी बचाओ अभियान के तहत विशाल संकल्प रैली का आयोजन किया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 मई: भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा महिला सुरक्षा एवं बेटी बचाओ अभियान के तहत एक विशाल संकल्प रैली का आयोजन किया गया। संकल्प रैली का शुभारंभ शाखा की महिला संयोजिका कल्पना अग्रवाल के नेतृत्व में सैक्टर 7, हुड्डा मार्केट से किया गया। परिषद् परिवार की सैकड़ों महिलाओं एवं बेटियों ने संकल्प रैली में भाग लेकर सैक्टर 7-10 मार्केट से होते हुए सैक्टर-8 एवं सैक्टर-9 के नागरिकों को महिला सशक्तिकरण का सन्देश दिया।
संकल्प रैली में मुख्य रूप से नुपुर बसंल, नीरज जग्गा, प्रेम लता गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, रश्मि जैन, शालू शर्मा, ज्योति गर्ग, विनीता गुप्ता, लक्ष्मी कोचर, चित्रा शाह, सुष्मिता, सीमा, शुभांगी बसंल, आशिमा मल्होत्रा, शिविका एवं श्रेया ने भाग लेकर संकल्प रैली के सफलतापूर्वक संपन्न होने में योगदान दिया।
संकल्प रैली में पुरुषों ने भी बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते हुए महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं स्वयं भी संकल्प लिया।
शाखा के पदाधिकारी अमर बसंल छाड़िया , सुरेन्द्र जग्गा, अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल, अजय मल्होत्रा, तिलक राज शर्मा, सुनील गर्ग, अनुभव महेश्वरी, अमित शाह, अमर खान, सुरेश बंसल, धनंजय बंसल एवं कुणाल मल्होत्रा ने भी संकल्प रैली के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Related posts

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने डेरा सच्चा सौदा में किया पौधारोपण

Metro Plus

ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

Metro Plus

निगमायुक्त यशपाल का दावा, अगले तीन महीनों में फरीदाबाद शहर को करेंगे एक मॉडल शहर के रूप में पेश!

Metro Plus