Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है दलित समाज: सुमित गौड़

संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेसियों ने बनाई रुपरेखा : सुमित गौड़

मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 मई: आगामी 27 मई को करनाल सब्जी मण्डी में आयोजित होने वाली ‘संविधान बचाओ रैलीÓ की तैयारियों को लेकर आज सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसी नेताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने की, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप हरियाणा कांग्रेस कमेटी एस.सी. प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक रावल, प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह, टीकम सिंह गौतम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सहीराम रावत, पूर्व महासचिव रतिराम पाहट, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सीमा रावत, कृपाल सिंह वाल्मीकि, मंगल सिंह, चंद्रशेखर आदि अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि ‘संविधान बचाओ रैलीÓ को मुख्य वक्ता के रुप में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा० अशोक तंवर संबोधित करेंगे और इस रैली में प्रदेश भर के साथ-साथ फरीदाबाद से भी हजारों लोग पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे। उन्होंने इस रैली को लेकर कांग्रेसी नेताओं के साथ रुपरेखा तय की और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां भी सौंपी। गौड़ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलितों व पिछड़े वर्गाे के हकों के लिए संघर्ष किया है और पिछले10 वर्षाे के शासनकाल के दौरान भी दलित हितैषी योजनाएं लागू करके इस वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया है क्योंकि दलित समाज कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग है और इस समाज की अनदेखी कांग्रेस कतई बर्दाश नहीं करेंगी।
सुमित गौड़ ने कहा कि पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा ने दलित समाज को झूठे सब्जबाग दिखाकर उनसे वोट हथिया लिए और सत्ता में आने के बाद उनकी पूरी तरह से अनदेखी कर दी। करनाल मेें आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से दलित समाज एकत्रित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ जन आंदोलन का बिगुल फूंकेगा। उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह ‘संविधान बचाओ रैलीÓ को सफल बनाने में जी जान से जुट जाए और अधिक से अधिक लोगों को लेकर करनाल पहुंचे।


Related posts

महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के होनहार बच्चों ने किया अपने आपको गौरवान्तित महसूस

Metro Plus

Create Entrepreneurs to scale up the job creation..J.P. Malhotra

Metro Plus

होमर्टन ग्रामर स्कूल में किया गया विरासत समारोह का आयोजन

Metro Plus